रांची : कोलकाता के पास हावड़ा में लाखों रुपये कैश के साथ गिरफ्तार हुए कांग्रेस के तीन विधायकों के दलबदल मामले की सुनवाई स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने शुरू की़ बुधवार को स्पीकर के न्यायाधिकरण में कैश कांड में फंसे विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ऑनलाइन शामिल हुए तीनों विधायकों की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने पक्ष रखा. श्री सिन्हा ने विधायकों की आेर से पक्ष रखते हुए कहा कि तीनों विधायक कोलकाता में है़ं इनको कोलकाता महानगर नहीं छोड़ने का आदेश है़
कोर्ट के निर्देश पर तीनों विधायक वहां हैं, ऐसे में विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए आठ हफ्ते का समय दिया जाये. अधिवक्ता श्री सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एक याचिका भी न्यायाधिकरण को दिया है. उनका कहना था कि कोर्ट ने विधायकों को केवल विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का ही आदेश दिया है.
उधर याचिकाकर्ता आलमगीर आलम की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता उज्ज्वल आनंद का कहना था कि दलबदल के मामले की सुनवाई जल्द होनी चाहिए. यह सुनवाई तीन महीने के अंदर होनी है़ आठ हफ्ते में तो दो महीने गुजर जायेंगे़ स्पीकर इस मामले की सुनवाई जल्द करे़ं यह मामला गंभीर है. अधिवक्ता श्री आनंद का कहना था कि उनको भी समय मांगे जाने से संबंधित याचिका उपलब्ध कराया जाये़ उधर स्पीकर श्री महतो ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी़
पिछली सुनवाई में तीनों विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप या उनके अधिवक्ता शामिल नहीं हो पाये थे़ कोलकाता में रह रहे विधायकों का कहना था कि उनके पास मोबाइल या लैपटॉप नहीं है़ सुनवाई में शामिल नहीं हो सकते है़ं इसके बाद स्पीकर के न्यायाधिकरण से हिदायत दी गयी कि अगली सुनवाई में शामिल हों या अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में दूसरी सुनवाई में तीनों विधायक शामिल हुए़