17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष के पहले दिन से बुध चलेंगे उल्टी चाल, वृषभ, मिथुन, कन्या समेत इन राशि वालों का खत्म होगा बुरा दिन

Pitru Paksh 2022: पितृपक्ष के पहले दिन से बुध ग्रह उल्टी चाल चलेंगे यानि 10 सितंबर 2022 को ग्रहों का राजकुमार बुध अपनी राशि मिथुन में वक्री होने जा रहे है. इस ग्रह योग वालों को अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

पितृपक्ष 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक रहेगा. इस समय पितरों के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है. इसके साथ ही 10 सितंबर 2022 को ग्रहों का राजकुमार बुध अपनी राशि मिथुन में वक्री होने जा रहे है. यानि 10 सितंबर से बुध उल्टी चाल चलेंगे. जब कोई ग्रह अपनी धीमी गति के कारण पीछे की ओर मुड़ता होता है तो उसे वक्री कहते हैं, और जब वह ग्रह वापस आगे बढ़ता हुआ प्रतीत होने लगता है तो उसे मार्गी कहा जाता है. कभी-कभी कोई ग्रह कुछ समय के लिए स्थिर प्रतीत होता है, तो उसे अस्त कहा जाता है. बुध का संबंध बौद्धिक क्षमता, विचार, निर्णय लेने की क्षमता, लेखन, व्यापार आदि से होता है. इसलिए बुध जब वक्री हो तो व्यक्ति को शांति से काम लेना चाहिए.

बुध अपनी राशि मिथुन में होने जा रहे है वक्री

इस दौरान अति उत्साह में आकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. क्योंकि वक्री बुध अक्सर गलत निर्णय करवा बैठता है. इसलिए जो काम जैसा चल रहा होता है, उसे चलने देना चाहिए. वक्री बुध के समय में कोई नया कार्य प्रारंभ न करें. अनुबंध या ठेकेदारी में नए कार्य हाथ में न लें, वरना घाटा उठाना पड़ता है. स्त्रियों के गोचर में वक्री बुध होने से वे परिवार, समाज, कार्यस्थल पर अपमान का सामना करती हैं. उनके सभी निर्णय गलत साबित होते हैं. इस कारण उनकी तरक्की भी बाधित हो जाती है. यदि कुंडली में बुध अत्यंत उच्च स्थिति में हो तो वक्री बुध लाभ भी देता है. इस ग्रह योग वालों को अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

कब कर रहे है गोचर क्या समय होगा

10 सितंबर 2022 दिन शनिवार को बुध ग्रह सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करेगे. फिर आगे 02 अक्टूबर 2022 को पुनः अपनी राशि कन्या में मार्गी होंगे.

बुध के वक्री होने से इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

मेष राशि: कार्यस्थल पर परेशानी बनेगी. शत्रु परेशान करेगे. नये काम में बाधा आएगी साथ ही स्वास्थ में कई प्रकार का उतार चढ़ाव बना रहेगा. व्यापारी के लिए यह समय उतम रहेगा.

वृषभ राशि: धन की वृद्धि होगी. आपका कार्य क्षमता उच्च का रहेगा .प्रेम संबंध ठीक- ठाक रहेगा. विधार्थियों के लिए अनुकूल समय है. संतान की प्राप्ति के योग बन रहा है.

मिथुन राशि: समाज में मान -सम्मान बना रहेगा. पारिवारिक जीवन में उथल -पुथल बनी रहेगी. सोच समझ कर निर्णय ले मकान तथा वाहन की खरीदारी होगी. आपके कार्य में सफलता मिलेगी यह गोचर आपके लिए उतम रहेगा.

कर्क राशि: नये दोस्त मिलेगे. लम्बी दुरी का यात्रा नहीं करे. किसी से बात -चित करने के दौरान समझदारी से काम करें नहीं तो बना हुआ कार्य बिगड़ जायेगा. जो लोग नौकरी कर रहे है संभल कर कार्य करें.

सिह राशि: यह गोचर आपको मिलाजुला फल देगा. परिवार में मतभेद बना रहेगा. खर्च पर नियंत्रण करें. नये निवेश नहीं करें. व्योपारी के लिए यह गोचर उतम रहेगा. अपने कार्य ध्यानपूर्वक करें वाणी पर नियंत्रण करें.

कन्या राशि: आपके कार्य को आपके अधिकारियों से सबाशी मिलेगा. समाज में आपका पहचान अलग बनेगा. करियर में सफलता मिलेगी जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी.

Also Read: Pitru Paksh 2022: पितृ दोष से बर्बाद हो जाता है वैवाहिक जीवन और छात्रों का करियर, जानें इसका सटीक उपाय

तुला राशि: अपनी वाणी पर नियंत्रण करे गुस्सा पर नियंत्रण करें. पुरानी विवाद दूर होगा. पारिवारिक सुख उतम रहेगा. मेहनत करे भरपुर लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि: पारिवारिक वातावरण ठीक रहेगा. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. आय के नये स्त्रोत बनेगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. दोस्तों का पूरा सहयोग बना रहेगा, स्वास्थ पर ध्यान दें.

धनु राशि: कार्य ठीक-ठाक चलेगा. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगा. साथ ही आपके कार्य को सराहा जायेगा. नये परियोजना में सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

मकर राशि: कोर्ट -कचहरी के कार्य में सफलता मिलेगा. लम्बी यात्रा पर जाने को मिलेगा छात्रो के लिए यह गोचर सफलतादायक रहेगा. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

कुम्भ राशि: पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा. माता-पिता के साथ थोड़ी अलगाव बनेगी. आपका आत्मविश्वास भरपुर बना रहेगा. कर्ज नहीं ले. छात्रों के लिए उतम समय है.

मीन राशि: निवेश सोच समझ कर करें. पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा. छात्रों के लिए उतम समय रहेगा. आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा. धन की कमी नहीं आएगी, जिसे मानसिक तनाव से मुक्त रहेगे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मो.- 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें