केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी सरकार द्वारा महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) वृद्धि की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा. ऐसी खबर है कि केंद्रीय कर्मचारियों को इसी महीने बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में सरकार की ओर से डीए/डीआर वृद्धि का निर्णय नहीं लिया गया है.
सरकारी कर्मचारियों का कब बढ़ेगा डीए
डीए/डीआर वृद्धि की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर के महीनों में की जाती है. फिलहाल सितंबर का महीना अभी जारी है. त्योहारों का मौसम नजदीक है. वैसे में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसी महीने में जल्द ही डीए वृद्धि की घोषणा अधिसूचना प्राप्त होने की उम्मीद है.
Also Read: 7th Pay Commission: मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को देगी 4 फीसदी महंगाई भत्ता का तोहफा!
कितना DA बढ़ने की है उम्मीद
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार डीए की मौजूदा दर 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर सकती है. पेंशनभोगियों के लिए DR की दर में भी इसी तरह की बढ़ोतरी की उम्मीद है.
मार्च में सरकारी कर्मचारियों के डीएम में हुई थी बढ़ोतरी
मालूम को इसी साल मार्च में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और शनभोगियों के डीएम में बढ़ोतरी की थी. सरकार ने उस समय कर्मचारियों के डीएम में 3 फीसदी की वृद्धि की थी. जिससे डीए 31 से बढ़कर 34 फीसदी हो गयी है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के DA में की 6 फीसदी की बढ़ोतरी
इसी साल अगस्त में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला. सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. यानी इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों की डीए बढ़कर 28 फीसदी हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.