14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ के आदिवासी गांव अबूझमाड़ तक पहुंचा 4G इंटरनेट ऐसे बदल रहा लोगों की जिंदगी

छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित और आदिवासी बाहुल गांव है अबूझमाड़. इस गांव में वर्षों तक इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. इंटरनेट का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब गांव में 4G आने से ग्रामीणों की परेशानी कम हुई है.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला स्थित नक्सल प्रभावित और आदिवासी बाहुल गांव है अबूझमाड़. इस गांव में वर्षों तक इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. इंटरनेट का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब गांव में 4G आने से ग्रामीणों की परेशानी कम हुई है. वहीं, यहां के बच्चे देश-दुनिया की जानकारी से खुद को अपग्रेड कर रहे हैं. पहले यहां के ग्रामीणों को इंटरनेट के लिए नेटवर्क पाने और फोन करने के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ता था, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गयी है. इस संबंध में नारायणपुर जिला के कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि अजुबमढ़, सोनपुर और अन्य क्षेत्रों में अब तक कोई इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं थी. लेकिन, जल्द ही नारायणपुर जिले को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. वहीं, एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि इंटरनेट की सुविधा मिलने से ऑनलाइन पढ़ाई और लेनदेन में सुविधा मिलेगी. शिक्षक चंद्रध्वज पात्रा ने कहा कि गांव में 4जी नेटवर्क आने से स्थिति में काफी सुधार हुआ है. पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि राज्य में नक्सलवाद को प्रभावी ढंग से रोकने में त्रिस्तरीय रणनीति विश्वास, विकास और सुरक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

Abujhmad is a Naxal-affected and tribal-dominated village located in Narayanpur district of Chhattisgarh. There was no internet facility in this village for years. Villagers used to travel a distance of three to four kilometers to access the internet, but now with the advent of 4G in the village, the problems of the villagers have reduced. At the same time, the children here are upgrading themselves with the knowledge of the country and the world. Earlier the villagers had to climb trees to get network for internet and make calls, but now the situation has changed. In this regard, Narayanpur District Collector Rituraj Raghuvanshi said that till now there was no internet connectivity in Ajubamarh, Sonpur and other areas. But, soon Narayanpur district will be provided internet facility. At the same time, SP Sadanand Kumar said that due to internet facility, online education and transactions will be facilitated. Teacher Chandradhwaj Patra said that the situation has improved a lot with the arrival of 4G network in the village. There was no such situation earlier. Let us inform that on the occasion of Independence Day, CM Bhupesh Baghel had said that the three-pronged strategy of trust, development and security has played an important role in effectively stopping Naxalism in the state.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें