16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी का ‘फर्जी वीडियो’ सोशल मीडिया पर शेयर कर फंसे कई भाजपा सांसद, एक्‍शन में कांग्रेस

राहुल गांधी का एक वीडियो उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रसारित किया गया. इस संदर्भ में पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, भाजपा सांसद सुब्रत पाठक एवं भोला सिंह और भाजपा विधायक कमलेश सैनी और कुछ अन्य के खिलाफ छह राज्यों में शिकायत दर्ज कराने का काम कांग्रेस ने किया है.

Rahul Gandhi Fake Video : राहुल गांधी का ‘फर्जी वीडियो’ शेयर करने के मामले में भाजपा के सांसदों राज्यवर्धन सिंह राठौर और सुब्रत पाठक तथा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से यह कदम उठाया गया है और कहा गया है कि राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाए जाने को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कहां दर्ज करायी गयी शिकायत

मामले को लेकर पारुल माथुर (पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर) ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में सोमवार को एक शिकायत मिली जिसमें भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा एक न्यूज चैनल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दी गयी बाइट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इन नेताओं ने बाइट को फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भ्रामक रूप से प्रसारित किया था.

Also Read: Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के बहाने मोदी-शाह पर हमला, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने गहलोत का किया बचाव
क्‍या कहा कांग्रेस ने

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी बताया कि राहुल गांधी का एक वीडियो उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रसारित किया गया. इस संदर्भ में पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, भाजपा सांसद सुब्रत पाठक एवं भोला सिंह और भाजपा विधायक कमलेश सैनी और कुछ अन्य के खिलाफ छह राज्यों में शिकायत दर्ज कराने का काम हमारी ओर से किया गया है. यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर कहा था कि वह राहुल गांधी के बारे में ‘झूठ’ फैलाने के लिए अपने नेताओं की तरफ से माफी मांग लें. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्‍या है पूरा मामला

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का वीडियो एक समाचार चैनल पर प्रसारित हुआ था. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किये गये हमले के संदर्भ में उसके पूर्व अध्यक्ष ने एक टिप्पणी की, जिसे एक चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश कर दिया. बाद में इस चैनल ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें