16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड, बिहार, यूपी, समेत दिल्ली में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां देखें

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसलिए ईंधन की कीमतें आज भी स्थिर रहीं. जानें, बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली समेत बड़े राज्यों में किस रेट बिक रहे पेट्रोल-डीजल...

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तेजी से बढ़ रही है. बावजूद इसके मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाये. केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने और उसके बाद राज्यों की ओर से हुई वैट में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के नीचे आ गयीं थीं. 3 नवंबर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ, फिर भी कई राज्य ऐसे हैं,जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा

बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान ऐसे ही राज्यों में शुमार हैं. जी हां. इन राज्यों में अभी भी पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हैं. झारखंड में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक नहीं पहुंची है, लेकिन इसके करीब आ गयी है. कई जिलों में 98 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर पेट्रोल बिक रहा है.

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

कोयला नगरी धनबाद में पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रही है. बिहार से सटे कोडरमा जिला में पेट्रोल 99.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है, तो उग्रवाद प्रभावित गुमला जिला में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.96 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. एक और उग्रवाद प्रभावित जिला गिरिडीह में पेट्रोल सबसे महंगा 99.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 92.64 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रही है.

Also Read: Petrol Prices: कच्चे तेल का भाव आसमान पर, जानें, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का इलेक्शन कनेक्शन
बिहार में पेट्रोल के भाव 100 रुपये के पार

बिहार में पेट्रोल के भाव 100 रुपये के पार हैं. राजधानी पटना में पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, तो डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर. भागलपुर में पेट्रोल 107.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दरभंगा में पेट्रोल के भाव 106.61 रुपये प्रति लीटर पहुंच गये हैं, तो डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मधुबनी जिला में पेट्रोल 107.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के भाव 106.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

दिल्ली में 95.41 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में दिल्ली में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए पुरानी ही कीमत पर पेट्रोल-डीजल बिक रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 95 के पार, डीजल 87 रुपये से ज्यादा

अब बात उत्तर प्रदेश की करते हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं, तो नोएडा में पेट्रोल 95.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं. आगरा में पेट्रोल 95.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.85 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में पेट्रोल 95.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.03 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में पेट्रोल 95.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में पेट्रोल 94.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.49 रुपये प्रति लीटर, तो गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रही है.

Also Read: पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से केंद्र सरकार ने जुटाये 8.02 लाख करोड़ रुपये, निर्मला सीतारमण ने संसद को दी जानकारी
राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 111.87 रुपये पहुंची

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 107.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रही है. अजमेर में पेट्रोल 106.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.41 रुपये प्रति लीटर, बीकानेर में पेट्रोल 110.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर, जोधपुर में पेट्रोल 108.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर, गंगानगर में पेट्रोल 111.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.04 रुपये प्रति लीटर, उदयपुर में पेट्रोल 107.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.45 रुपये प्रति लीटर, जैसलमेर में पेट्रोल 109.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं.

पंजाब के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

बात पंजाब की करें, तो राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं. स्वर्ण मंदिर के लिए मशहूर शहर अमृतसर में पेट्रोल 95.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है, तो डीजल 83.96 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रही है. पटियाला में पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.82 रुपये प्रति लीटर, जालंधर में पेट्रोल 95.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर, पठानकोट में पेट्रोल 95.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.76 रुपये प्रति लीटर और लुधियाना में पेट्रोल 95.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं.

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम

मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, तो डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर. इंदौर में पेट्रोल के भाव 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर हैं. ग्वालियर में पेट्रोल 107.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.46 रुपये प्रति लीटर, उज्जैन में पेट्रोल 107.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.23 रुपये प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 107.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं, तो रीवा में पेट्रोल 109.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.16 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 101.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.59 रुपये प्रति लीटर, जसपुर में पेट्रोल 102.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर, बस्तर में पेट्रोल 104.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में पेट्रोल 105.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33रुपये प्रति लीटर और सरगुजा में पेट्रोल 102.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.50 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं.

घर बैठे कैसे पता करें पेट्रोल-डीजल के रेट

अगर आप घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट का पता करना चाहते हैं, तो आप एसएमएस के जरिये ऐसा कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को इसके लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज देंगे, तो उनके मोबाइल पर उस दिन की पेट्रोल-डीजल की रेट का मैसेज कंपनी की ओर से भेज दिया जायेगा.

कीमतें नहीं बढ़ने से आम लोगों को राहत

बता दें कि तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट जारी करती हैं. लेकिन, ढाई महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. आज भी तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर एवं गोवा) में विधानसभा चुनावों की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ायी जा रही हैं. इससे ाम लोगों को बड़ी राहत मिली है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें