छत्रपतिशाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबंध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव होंगी. परीक्षाएं जनवरी में होंगी मई में सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव आधारित होगी. यह फैसला विश्वविद्यालय हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया.
विश्वविद्यालय में इस बार से नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है. प्रथम वर्ष वाले में इस नीति के तहत सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है पहले से चल रहे द्वितीय और तृतीय वर्ष में वार्षिक परीक्षाए भी होगी. कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां जल्फ़ घोषित करने की बात कही.
द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाए मई में सब्जेक्टिव आधारित होगी. कूटा अध्यक्ष डॉक्टर बीडी पांडेय ने बताया कि प्रैक्टिकल इंटरनल ही होंगे।75 %अंक एक्सटर्नल के और 25% अंक कॉलेज असेसमेंट पर मिलेंगे.
विश्वविद्यालय 83 छात्रों को देंगे इंटर्नशिप- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय पहली बार कैंपस में ही छात्र-छात्राओं को इंटरशिप कराएगा. इसी क्रम में विश्विद्यालय पहले चरण में 12 विभागों में 83 छात्रों को इंटरशिप मौका देगा.
ये छात्र इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, शिक्षा फार्मेसी ,बायो साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग फाइन आर्ट ,होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, इलेक्ट्रॉनिक्स,जर्नलिज्म, हेल्थ साइंसेज, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के हैं. वहीं सहायक मीडिया प्रभारी डॉ सचान ने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रतिमाह ₹2000 और जिन छात्रों की डिग्री पूरी हो गई है। उन्हें 11 माह के लिए इंटर्नशिप के दौरान आठ हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
Also Read: NEET Exam: पुलिस के रडार पर सॉल्वर गैंग के 25 लोग, 50 दिन बाद भी मास्टर माइंड गिरफ्त से दूर
इनपुट : आयुष तिवारी