Jharkhand News (रांची) : नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए 5 राज्यों की पुलिस ने गहन मंथन किया. मंगलवार को ओड़िशा के DG की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में नक्सली समेत साइबर क्रिमिनल और मादक पदार्थ की तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियां और झारखंड के सीमावर्ती प्रदेश के पुलिस के साथ बेहतर तालमेल पर विस्तार से चर्चा हुई. इस वर्चुअल मीटिंग में झारखंड के अलावा ओड़िशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के DG और मुख्यालय स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
इस मीटिंग में झारखंड समेत इन सीमावर्ती राज्यों में पुलिस के बीच बेहतर तालमेल हो, इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्र के थाना प्रभारी और डीएसपी के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो इस पर चर्चा की गयी. साथ ही नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर नक्सल अभियान चलाने, साइबर क्रिमिनल की गतिविधियों को रोकने, नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक और संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी बातों पर सहमति बनी है.
वहीं, नक्सल अभियान एवं खुफियातंत्र को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई, आंतरिक सुरक्षा मामलों में एक-दूसरे को सहयोग करने, संगठित अपराध, साइबर क्राइम, नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी जैसे इंटर स्टेट क्राइम को रोकने के लिए एक- दूसरे का आपस में सहयोग करना और प्रशिक्षण एवं सुरक्षा में सहयोग करने पर विशेष जोर रहा.
इस वर्चुअल मीटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर ने कहा कि 5 राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियों की सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई पर भी चर्चा हुई. साथ ही इंटर स्टेट बॉर्डर क्राइम, साइबर क्राइम समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने संबंधी बातों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी.
इस वर्चुअल मीटिंग का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है. यह भी चर्चा हुई कि अपराध की घटना को अंजाम देकर जो क्रिमिनल दूसरे राज्यों में जाकर छिप जाते हैं, इसकी जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रिमिनल को पकड़ने में मदद की जाये. इस वर्चुअल मीटिंग में झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे, वहीं 4 राज्यों के डीजी ने भी अपनी-अपनी बातें रखी.
Posted By : Samir Ranjan.