16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर RJD ने खोला बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मोर्चा, ट्विटर पर ‘मंगल पांडेय इस्तीफा दो’ हुआ ट्रेंड

bihar coronavirus news : बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विपक्षी दल राजद ने नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना के बढ़ते कहर के लिए जिम्मेदार ठहराया है और इस्तीफे की मांग की है. राजद नेताओं ने इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाया है.

बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विपक्षी दल राजद ने नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना के बढ़ते कहर के लिए जिम्मेदार ठहराया है और इस्तीफे की मांग की है. राजद नेताओं ने इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाया है.

कोरोनावायरस की रफ्तार को रोकने के लिए बिहार में लॉकडाउन लगाया है, वहीं स्वास्थ्य सेवा को लेकर राज्य में लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद राजद स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राजद ने सीएम नीतीश कुमार से मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की अपील की है. राजद नेताओं ने इसी के साथ #ResignMangalPandey का हैशटैग भी चलाया है.

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड

आरजेडी नेता रितु जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के आंकड़े छुपाने वालों को क्या इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि उनकी करतूतों से ये तमाशा इतना बड़ा हो गया है कि वे मुँह छुपाने लायक भी नहीं रहेंगे?उन्होंने आगे लिखा कि कुर्सी है, तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है. कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते. रितु ने अपने ट्वीट में#ResignMangalPandey का हैशटैग भी चलाया.

वहीं राजद प्रवक्ता नवल किशोर ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक मंत्री अपने निकम्मेपन होने का अपना रिकॉर्ड रोज खुद ही तोड़ता है. फिर बेशर्म और निर्लज्जतापूर्वक पड़ पर बना रहता है. अब तो #ResignMangalPandey बिहारवासियों को बख्श दीजिए. माननीय सीएम नीतीश जी इसे बर्खास्त कीजिए.’

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में करीब 14,000 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से करीब 60 मरीजों की मौत हो गई. वहीं राजधानी पटना में 29 मरीजों ने दम तोड़ दिया. राज्य में कोरोना की वजह से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

Also Read: Coronavirus in Bihar : PMCH में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की हुई नि:शुल्क व्यवस्था

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें