Bengal Election Results 2021: कुछ देर के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज निकलने वाला है. आठ चरणों के बाद दो मई को सभी को इंतजार था और वो तारीख भी आई गई है. बंगाल चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रूझान सुबह नौ बजे तक आने लगेंगे और दोपहर तक बहुमत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इस बार पश्चिम बंगाल की कुल 294 में से 292 सीटों पर वोटिंग हुई है. जबकि, जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर 16 मई को वोटिंग होगी.
-
टीएमसी — 290
-
फुरफुरा शरीफ — 26
-
लेफ्ट फ्रंट – 138
-
कांग्रेस – 92
-
बीजेपी – 293 (एक सीट आजसू के लिए)
-
टीएमसी — 203 — 45.6
-
कांग्रेस — 44 — 12.4
-
सीपीआईएम — 26 — 20.1
-
बीजेपी — 3 — 10.03
-
(कुल सीट — 294, बहुमत के लिए सीट — 148)
बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराये गये. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हुई, जबकि दूसरे फेज में एक अप्रैल, तीसरे फेज में 6 अप्रैल, चौथे फेज में 10 अप्रैल, पांचवें फेज में 17 अप्रैल, छठे फेज में 22 अप्रैल, सातवें फेज में 26 अप्रैल और आठवें चरण 29 अप्रैल को वोटिंग हुई. हम आपको बंगाल चुनाव रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी देते रहेंगे. बने रहिए हमारे साथ.