इंडस्ट्रियल एरिया को डेडिकेटेड लाइन से अब दोनों तरफ से मिल सकेगी बिजलीवरीय संवाददाता4रांची ब्रांबे 33 केवी उच्च क्षमता लाइन को नगड़ी से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. दो दिनों के ट्रायल के बाद मंगलवार को ब्रांबे-नगड़ी डेडिकेटेड लाइन से आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद बड़े इलाके में बिजली की अनियमित आपूर्ति की परेशानी काफी हद तक समाप्त हो गयी है. इससे न केवल सेंट्रल यूनिवर्सिटी को सामान्य आपूर्ति हो सकेगी, बल्कि सबसे ज्यादा फायदा इस क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को होगा.
आपको बता दें कि पिछले दिनों बिजली की लचर आपूर्ति के बाद गत शुक्रवार को 33 केवी लाइन पर दोनों तरफ से स्विच लगाने का काम पूरा कर लिया गया था. फैब्रिकेशन का काम पूरा हो जाने के बाद इस लाइन को रविवार से इंटर कनेक्ट कर ट्रायल शुरू कर दिया गया था. इस लाइन के दो सब स्टेशन से आपस में जुड़ जाने के बाद ब्रांबे में बिजली को लेकर कोई परेशानी हुई, तो उसे नगड़ी से और नगड़ी में बिजली कटने पर उसे समय रहते ब्रांबे से स्विच ओवर कर दिया जायेगा.
posted by – sameer oraon