13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 2 दिनों में देश में 10 लाख से ज्यादा हुए टेस्ट, पिछले 24 घंटों में 5 लाख 28 हजार लोगों का लिया गया सैंपल

कोरोना से लड़ने के लिए भारत लगातार अपने टेस्ट में वृद्धि कर रहा है. पिछले 2 दिनों में भारत में 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किये हैं

कोरोना से लड़ने के लिए भारत लगातार अपने टेस्ट में वृद्धि कर रहा है. आज इसी का नतीजा है कि पिछले दो दिनों में टेस्ट का आंकड़ा देश में 10 लाख है. 26 तारीख को भारत ने 5 लाख 15 हजार सैंपल लिए तो वहीं दूसरी ओर कल यानी सोमवार को 5 लाख 28 हजार लोगों का सैंपल लिया गया, ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

वहीं अगर हम सबसे ज्यादा टेस्ट होने वाले देशों की बात करें तो इस मामले पर भारत पांचवें स्थान पर है तो सबसे आगे टेस्ट मामले में चीन है. भारत में कोरोना से मौत के मामले में भारत का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा जो कि एक बहुत ही अच्छा संकेत है. देश में अब तक 32 हजार से ज्यादा मौत हुई है जो कि अमेरिका जैसे देशों से बहुत कम है. भारत में अभी संक्रमितों की संख्या 14 लाख के ऊपर चली गयी है.

कोरोना का कहर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है, जहां पर अब तक संक्रमितों की संख्या साढ़े 3 लाख के पार चली गयी है. पिछले 24 घंटे में 7 हजार 924 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 227 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं राज्य में स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 1,21, 944 है. पिछले 24 घंटों में 8,706 लोग स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

दूसरे नंबर कोरोना संक्रमित होने वाले मामलों में दिल्ली है, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार 219 है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 613 नए मामले सामने आए जो कि 2 महीने में पहली बार सबसे कम है. राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 3 हजार 853 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं . दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है .

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें