हजारीबाग : डीसी हजारीबाग डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास हजारीबाग झील के समीप में साथ रह रहे चचेरे भाई कोरोना संक्रमित पाया गया है. डीसी ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर अपने भाई को तुरंत जांच करवाया. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टृ नेट मशीन से जांच की गयी. इसमें लो पॉजिटिव आने के बाद तुरंत छोटे भाई को एचएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
इधर सुरक्षा के तौर पर डीसी आवास में कार्यरत 35 कर्मियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच करवायी गयी. इनकी रिपोर्ट 13 जुलाई को मिलने की उम्मीद है. कोरोना काल शुरू होने के साथ ही वह सचेत रह रहे थे. डीसी ने कहा है कि कुछ इलाकों में तेजी से कोरोना को फैलने के कारण संक्रमित व्यक्ति के आवास के आसपास माइक्रो कन्टेमेंट जोन बनाया जा रहा है.
मिशन अस्पताल के निकट रविवार को माइक्रो कन्टेमेंट जोन बनाया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक पदाधिकारी भी कोराना संक्रमित पाए गये हैं. वह रांची में इलाज कराने गए हैं. इधर उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक दो दिन पहले उनके साथ रहने वाले एसोसिएशन के लोग भी सशंकित हो गये हैं.
Post by : Pritish Sahay