गढ़वा : तीन दिन कोरोना संक्रमितों से मुक्त रहने के बाद रविवार को पुनः एक बार गढ़वा में चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. स्थानीय स्तर पर हुई जांच में चारों मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि इन चार मरीजों में दो बंशीधर नगर, एक मेराल प्रखंड व एक गढ़वा प्रखंड के वीरबंधा गांव का रहनेवाला है.
इसमें बंशीधर नगर व मेराल का मरीज सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में था. जबकि गढ़वा प्रखंड के वीरबंधा गांव में मिला संक्रमित अपने घर पर था. स्वास्थ्य विभाग वीरबंधा में मिले कोरोना संक्रमित के संपर्क के लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इन सभी मरीजों को मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल लाया जा रहा है.
गढ़वा में मरीजों की सेंचुरी पूरीतीन दिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद रविवार को अचानक चार नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेंचुरी पूरी हो गयी है. इसमें से 96 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं. जबकि नये मिले चार मरीजों का मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
post by : Pritish sahay