यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा (IIT Goa) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं जिसके लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. यहां खास बात यह है कि सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गईं हैं. आईआईटी गोवा ने एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैंडिडेट से मांगे हैं. आप भी जानें आवेदन करने का पूरा तरीका…
कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.iitgoa.ac.in के जरिए इस वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन करने का काम कर सकते हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है.
रजिस्ट्राट – एक
जूनियर अधीक्षक – दो
जूनियर सहायक – छह
अधीक्षक इंजीनियर – एक
तकनीकी अधीक्षक – एक
Also Read: डोकलाम के बाद भारत और चीन की सेनाओं के बीच हो सकती है सबसे बड़ी सैन्य तनातनी, भारतीय सेना ज्यादा बेहतर स्थिति में
रजिस्ट्रार – लेवल 14 (144200-218200)
जूनियर अधीक्षक – लेवल 6 (35400 – 112400)
जूनियर सहायक – लेवल 3 (21700 – 69100)
अधीक्षक इंजीनियर – लेवल 12 (78800-209200)
तकनीकी अधीक्षक – लेवल 6 (35400 – 112400)
रजिस्ट्रार के लिए पोस्ट ग्रेजुएट
जूनियर अधीक्षक के लिए ग्रेजुएट
जूनियर सहायक के लिए ग्रेजुएट
अधीक्षक इंजीनियर के लिए सिविल में इंजिनियरिंग
तकनीकी अधीक्षक के लिए एमएससी
ग्रुप A की पोस्ट के लिए 500 रुपये की आवेदन फीस आपको चुकानी होगी. वहीं ग्रुप B की पोस्ट के लिए 200 रुपये की आवेदन फीस आपको देनी होगी. ग्रुप C के आवेदन के लिए 100 रुपये की फीस रखी गयी है.