बौंसी : लॉकडाउन की वजह से क्षेत्र में वाहनों के परिचालन नहीं होने के कारण काफी परेशानियां उत्पन्न हो गयी है. वाहन के परिचालन नही होने से जरूरतमंद लोग कहीं जा नहीं पा रहे तो बीमार लोग भी बौंसी बाजार के निजी क्लिनिक व रेफरल अस्पताल में इलाज कराने नहीं आ पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में आसरा इंटरनेशनल क्लब के द्वारा ऐसे लोगों को ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा के अलावे घर तक दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.
बुधवार को मिर्जापुर गांव की 6 माह की बच्ची की तबीयत खराब रहने पर क्लब के द्वारा रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस भिजवा कर बच्ची को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. बीमार बच्ची के बारे में क्लब के सदस्य संजीव कुमार के द्वारा अध्यक्ष को जानकारी दी गयी. बताया गया कि लॉक डाउन की वजह से कोई भी वाहन बीमार बच्ची को लेकर अस्पताल जाना नहीं चाह रहा है. जिसके बाद टीम सदस्यों द्वारा बच्ची के इलाज की व्यवस्था की गयी. रेफरल अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया गया. बताया जाता है कि बीमार बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है.
क्लब करा रहा है सेनेटाइजेशन
बौंसी : प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए आश्रय इंटरनेशनल क्लब के द्वारा सैनिटाइज कराने का कार्य बुधवार को भी जारी रहा. क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. बौंसी बाजार के दलिया, दुमका रोड और मारवाड़ी गली में सैनिटाइजेशन किया गया. साथ ही मंदार तलहटी व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे साधु-संतों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, सचिव राजू सिंह, ब्रज किशोर सिंह, शिव कुमार साह, रोनू सिंह, पवन बिहारी, अभिषेक भगत व उमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.