Advertisement
रांची : अफसर हुए नाराज चपरासी बना स्वीपर
रांची : सचिवालय में नाराज अफसर द्वारा चपरासी को स्वीपर बनवा दिये जाने की चर्चा जोरों पर है. प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकार के एक विभाग में आउटसोर्सिंग से चपरासी के पद पर सेवा ली जा रही है. एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड ने चपरासी की सेवा सचिवालय में भी मुहैया करवायी है. बताया जाता है कि एसबीसी […]
रांची : सचिवालय में नाराज अफसर द्वारा चपरासी को स्वीपर बनवा दिये जाने की चर्चा जोरों पर है. प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकार के एक विभाग में आउटसोर्सिंग से चपरासी के पद पर सेवा ली जा रही है. एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड ने चपरासी की सेवा सचिवालय में भी मुहैया करवायी है. बताया जाता है कि एसबीसी ने एफएफपी बिल्डिंग स्थित कार्यालय में नंदकू उरांव को चपरासी के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किया है.
सचिवालय में इस बात की चर्चा है कि पिछले दिनों एक अफसर नंदकू उरांव से नाराज हो गये. अफसर ने उसे झाड़ू लगाने का निर्देश दिया. लेकिन नंदकू ने इसे मानने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह चपरासी है. झाड़ू लगाना उसका काम नहीं है. झाड़ू लगाने के लिए सचिवालय में कई महिलाएं नियुक्त हैं. उनके आते ही झाड़ू लगवा दिया जायेगा. अफसर को चपरासी की यह बात नागवार गुजरी.
उन्होंने आउटसोर्सिंग पर चपरासी उपलब्ध करानेवाली कंपनी से बात की. इसके बाद कंपनी ने नंदकू का पदनाम चपरासी से बदल कर स्वीपर कर दिया. कंपनी से इससे संबंधित सूचना भी सरकार को भेजी. अब चपरासी के पद पर कार्यरत नंदकू उरांव झाड़ू लगाने के लिए मजबूर है. अब या तो वह अफसर की मर्जी से झाड़ू लगायेगा या अपनी नौकरी गंवायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement