22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव : संशोधित हुआ कार्यक्रम

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020 के लिए गुरुवार काे तीसरी बार संशाेधित कार्यक्रम जारी हुआ. कॉलेज व पीजी स्तर पर होने वाले चुनाव की सूचना दी गयी है, जबकि पीजी यूनियन स्तर पर होने वाले चुनाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. नये कार्यक्रम के अनुसार फाइनल वाेटर […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2020 के लिए गुरुवार काे तीसरी बार संशाेधित कार्यक्रम जारी हुआ. कॉलेज व पीजी स्तर पर होने वाले चुनाव की सूचना दी गयी है, जबकि पीजी यूनियन स्तर पर होने वाले चुनाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. नये कार्यक्रम के अनुसार फाइनल वाेटर लिस्ट 16 जनवरी काे जारी किया जायेगा. बुधवार काे काॅलेज व पीजी विभागाें ने वाेटर लिस्ट जारी किया था.

वोटर तय करेंगे काउंसेलर की संख्या
16 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा कि इस बार काउंसेलर की संख्या कितनी होगी. अनुमानित 50 से 55 हजार वोटर चुनाव में अपना मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं.
10 तक नामांकन लेने वाले छात्र बन सकेंगे उम्मीदवार व वोटर
विवि में पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं उम्मीदवार व वोटर बन सकेंगे. 10 दिसंबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि 10 जनवरी तक पीजी में नामांकन करा चुके छात्रों को छात्र संघ चुनाव में शामिल किया जायेगा.
विवि यूनियन चुनाव की घोषणा बाद में
मुख्य चुनाव अधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि विवि यूनियन चुनाव की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. कॉलेज व पीजी स्तर के चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. विवि ने फाइनल चुनाव कार्यक्रम जारी कर जिला प्रशासन को भी भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले बार कुछ संकाय के छात्र वोट देने से वंचित हो गये हैं. इस बार उन छात्रों को वोट देने का अधिकार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें