7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :संविदा सहायक प्राध्यापक 18 से करेंगे भूख हड़ताल

रांची : झारखंड सहायक प्राध्यापक संविदा संघ की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को रांची विवि परिसर में डॉ संजय झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालय में संविदा पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक शामिल हुए. मौके पर सहायक प्राध्यापक की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय झा ने कहा […]

रांची : झारखंड सहायक प्राध्यापक संविदा संघ की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को रांची विवि परिसर में डॉ संजय झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालय में संविदा पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक शामिल हुए.

मौके पर सहायक प्राध्यापक की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय झा ने कहा कि सरकार विवि में घंटी आधारित संविदा पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक का यूजीसी के 2018 के निर्देश के अनुरूप जल्द मानदेय तय करे.

प्रदेश संगठन सचिव डॉ जनार्दन राम ने कहा कि संविदा पर कार्यरत शिक्षक स्थायी शिक्षक के अनुरूप कार्य करते हैं. सहायक प्राध्यापक अपनी मांग को लेकर 18 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. बैठक में आंदोलन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि घंटी के आधार पर मानदेय मिलने के कारण प्रति माह एक समान राशि नहीं मिलती है.

अवकाश के दिनों में मानदेय नहीं दिया जाता है. बैठक में डॉ निरंजन महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ रमप्रवेश, डॉ संगीता कुजूर, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ यदुवंश, डॉ सुमंत कुमार झा, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ अब्दुल रहमान और डॉ राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें