लौरिया (पश्चिमी चंपारण) : थाना क्षेत्र के सुधरछाप में मंगलवार को विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आया. बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी लड़की के पिता वहां पहुंच गये और अंतिम संस्कार रोकने को कहा.
इस पर ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी. छीना-झपटी में लड़की के अधजले शव की बांह पिता के हाथ लग गया. वह उसे लेकर लौरिया थाना पहुंचे और चिल्लाते हुए दारोगा से कहा, ये लीजिए सबूत. मेरी बेटी की हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम करा कर न्याय दीजिये.
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी के अनुसार साठी थाना क्षेत्र के परोरहा निवासी रामनाथ राम की पुत्री संगीता की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व सुघरछाप के पूरण राम के पुत्र भुटकुन राम से हुई थी. उसे सात व आठ साल के दो पुत्र भी हैं. आरोप है कि अर्से से ससुराल वालें उसकी पुत्री को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे.
मंगलवार की रात्रि में दामाद, भुटकुन राम, देवर साहेब, संजीत, दीपू और ससुर पूरण राम ने संगीता की हत्या कर दी और बुधवार को श्मशान घाट पर दाह-संस्कार के लिए गये थे. सूचना पाते ही वह सुगरछाप पहुंचे और देखा की साक्ष्य मिटाने की नीयत से ससुराल पक्ष के लोग बेटी का दाह संस्कार कर रहे हैं. शव को जलाने से मना करने पर मारपीट शुरू कर दी.