15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चोरी की घटनाओं से दहशत, पुलिस हलकान

हाजीपुर : पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन लूट, हत्या, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम देकर अपराधियों ने लोगों को दहशत में ला दिया है. अपराधी पुलिस की चौकसी व पेट्रोलिंग को भी धत्ता बताने पर तुले हुए हैं. […]

हाजीपुर : पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन लूट, हत्या, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम देकर अपराधियों ने लोगों को दहशत में ला दिया है. अपराधी पुलिस की चौकसी व पेट्रोलिंग को भी धत्ता बताने पर तुले हुए हैं. दिनदहाड़े चोरी की घटना या अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपराधियों ने शहर से लेकर गांव तक के लोगों की नींद हराम कर रखी है.

पुलिस प्रशासन पूरी रात पुलिस गश्ती करने का दावा करती है, लेकिन चोरी व अन्य घटना के क्रम में पुलिस का कहीं अता-पता नहीं रहता. घटना के बाद जब लोग थाना पहुंचते हैं, तो उनके साथ हमदर्दी जताने या कार्रवाई करने के आश्वासन के बदले नजराने की मांग कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया जाता है.
चोरी की घटना के बाद थाने के लगाने पड़ते हैं चक्कर: आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि आपकी बाइक चोरी हो जाये या फिर मोबाइल समेत अन्य सामान गायब हो जाये, तो थाना पहुंचने पर उसकी इंट्री करवाने के लिए लोगों को थाने की चक्कर लगानी पड़ती है. आखिर कैसे लोगों को न्याय मिल पायेगी.
पुलिस प्रशासन को जिले के प्रत्येक थाने में इस संस्कृति में बदलाव लाना होगा, तभी समस्या को लेकर थाना पहुंचनेवाले लोगों को न्याय मिल पायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन आम लोगों के साथ बेहतर सलूक करने का दावा करती है लेकिन महज वह दावा कागज तक ही सिमट कर रह जाता है.
एक माह में 50 लाख से अधिक की हुई चोरी
10 अगस्त को जुड़ावनपुर थाना की राघोपुर पश्चिमी पंचायत के नया टोला स्थित एक घर से चोरों ने घर का ताला काट कर लाखों रुपये के सोने के आभूषण की चोरी कर ली.
11 अगस्त को सहदेई बुजुर्ग ओपी के बलिया गांव में चोरों ने एक घर से एक लाख रुपये नकद व इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली.
23 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मोहल्ला में एक घर से चोरों ने ग्रिल काट कर घर में रखे एक लाख सत्तर हजार नगद समेत पांच लाख के सोने के आभूषण की चोरी कर ली.
29 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के धरहारा गांव में एक घर का ताला काट कर नकद समेत करीब 25 लाख के सोने के आभूषण की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें