जलडेगा : प्रखंड के विभिन्न राजस्व ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में छूटे हुए किसानों का फार्म भरा गया. कोनमेरला में ग्रामसभा का आयोजन सामुएल कंडुलना की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में कई किसानों ने अपना फार्म और आवेदन जमा किया.
पतिअंबा राजस्व ग्राम में ग्रामसभा अध्यक्ष सनिका पहान की अध्यक्षता में हुई, जहां 15 ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का फार्म जमा कराया गया. मौके पर अंचल कार्यालय के अफजल हुसैन, आलोक कुमार साहू, राजकिशोर कांशी, लाल मोहन सिंह, राजेश सिंह, सुदर्शन महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. लोंबोई, टिनगिना सहित अन्य पंचायत के राजस्व ग्राम में भी ग्रामसभा कर आवेदन फार्म संग्रह किया गया. ग्रामसभा की बैठक में प्रखंड से प्रतिनियुक्त कर्मचारी उपस्थित थे.