19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट, अब कार्रवाई पर आयोग की नजर

महम्मदपुर : खादी भंडार महम्मदपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा नहीं फहराने की शिकायत व हथुआ में खादी भंडार पर मिश्रा ऑनलाइन सर्विसेज खोलने के मामले की अलग-अलग टीम ने जांच की. जांच में दोनों मामले सत्य पाये गये हैं. गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ की तरफ से गठित जांच टीम में शामिल […]

महम्मदपुर : खादी भंडार महम्मदपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा नहीं फहराने की शिकायत व हथुआ में खादी भंडार पर मिश्रा ऑनलाइन सर्विसेज खोलने के मामले की अलग-अलग टीम ने जांच की. जांच में दोनों मामले सत्य पाये गये हैं.

गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ की तरफ से गठित जांच टीम में शामिल बिक्री केंद्र के व्यवस्थापक व संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन बिहारी राय, मीरगंज के प्रबंधक शशिभूषण गिरि व बरौली भंडार के प्रभारी विनय पांडेय ने तिरंगा नहीं फहराने की घटना की जांच की.
इस दौरान सिधवलिया के प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को महम्मदपुर भंडार पर झंडा नहीं फहराया गया, क्योंकि भंडार के प्रभारी अवकाश में थे, जबकि प्रभारी ने बताया कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक अवकाश पर थे. 14 अगस्त की शाम में सास का निधन हो गया. जांच टीम ने कहा ऐसी स्थिति में प्रबंधक द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
उधर जांच के दौरान आसपास के ग्रामीण व दुकानदार राजकिशोर ठाकुर, संतोष शर्मा, सोनू सिंह, बालाजी सोनी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि ध्वजारोहण नहीं हुआ था. जांच टीम ने देर शाम अपनी रिपोर्ट संघ के मंत्री अनुज कुमार सिंह को सौंप दी.
जांच टीम ने पाया बगैर अनुमति के ही खोला गया ऑनलाइन सर्विस सेंटर
हथुआ. हथुआ खादी भंडार पर मैनेजर द्वारा कब्जा कर मिश्रा ऑनलाइन सर्विसेज का बोर्ड लगा कर निजी कारोबार करने का खुलासा जांच टीम के सामने मौजूद लोगों ने किया. गोपालगंज खादी ग्रामोद्योग संघ की तरफ से गठित जांच टीम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सुदर्शन चौबे, अनिल कुमार सिंह व राकेश वर्मा कर रहे थे.
मौजूद दुकानदार राजेश कुमार, पारसनाथ तिवारी, दिग्विजय प्रसाद, रीना देवी, सलमा देवी, फेकू, इद्रीश आदि ने कहा कि हथुआ खादी भंडार पर मिश्रा ऑनलाइन सर्विसेज व दूसरी साइड में फोटो स्टेट व पैन कार्ड की सेवा उपलब्ध होने का पोस्टर लगा था. दुकान खुलने पर ऑनलाइन सर्विसेज का कार्य कराने व फोटो स्टेट वालों की भीड़ रहती है. रविवार को अखबार में खबर छपने के बाद आनन-फानन में जहां मैनेजर के परिजनों ने बोर्ड, पोस्टर, फोटो स्टेट की मशीन, कंप्यूटर टेबल-कुर्सी भी हटा ली. हथुआ खादी भंडार के प्रबंधक अवकाश पर हैं.
जांच टीम ने भंडार की दीवारों पर नोटिस चिपका दिया है. नोटिस चस्पा होने की खबर मिलते ही कतिन आशा देवी पहुंची और जांच टीम से अभद्र व्यवहार करने लगी. अभद्र व्यवहार कर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गयी. जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट सौंपा दी है. अब कार्रवाई पर खादी आयोग के निदेशक वीएस बागुल की नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें