17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

98 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा

बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर चौसा का रहने वाला धनु ततवा बताया जाता है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि चौसा में एक […]

बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर चौसा का रहने वाला धनु ततवा बताया जाता है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि चौसा में एक तस्कर शराब की तस्करी कर रहा है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने चौसा में धनु ततवा के घर छापेमारी की, जहां पुलिस ने 98 बोतल के साथ ततवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

975 लीटर शराब नष्ट
नावानगर. स्थानीय थाना में पुलिस द्वारा जब्त की गयी 975 लीटर शराब बुधवार को नष्ट कर दी गयी. थाना प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि अलग-अलग जगहों से जब्त की गयी यह शराब डुमरांव के कार्यपालक दंडाधिकारी कृष्ण कन्हैया प्रसाद की उपस्थिति में नष्ट की गयी.
शराब मामले में तीन पर केस दर्ज, छापेमारी शुरू
डुमरांव. डुमरांव पुलिस ने 2400 बोतल शराब की बरामदगी के बाद कसियां गांव निवासी गौतम चौधरी, टुनटुन चौधरी और छोटू चौधरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर सबों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है.
थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि मंगलवार की रात कसियां के रामयश प्रसाद के बगीचे से पुलिस ने झाड़ी में छिपाकर रखी गयी 2400 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी. पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार हो गये. जांच-पड़ताल के बाद जानकारी मिली कि यह शराब आरोपितों द्वारा उत्तरप्रदेश से मंगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें