शाम चार बजे शॉट सर्किट से आग लगी, मची अफरा-तफरी
रांची : सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस के दूसरे तल्ले पर स्थित विजिलेंस डिपार्टमेंट में सोमवार की शाम चार बजे एसी में शॉट सर्किट से आग लग गयी.
आग जीएम के कमरे तक फैल गयी. जब कॉरिडोर में धुआं फैल गया, तब अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई़ इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी़ इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी़
तीन फायर ब्रिगेड वाहन व हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से लगभग तीन घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया़ अगलगी में जीएम चेंबर में रखी फाइल व कुछ महत्वपूर्ण कागजात जल गये. कुछ कागजात आग बुझाने के क्रम में पानी से बर्बाद हो गये़ सीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि विजिलेंस का रिकॉर्ड रूम अलग है. इसलिए उसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है़
रामगढ़ से माइंस रेस्क्यू स्टेशन की टीम भी पहुंची : सूचना मिलने पर रामगढ़ से सीसीएल के माइंस रेस्क्यू स्टेशन की टीम भी अत्याधुनिक उपकरणों के साथ दरभंगा हाउस पहुंची. टीम ने आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभायी. दरभंगा हाउस में तैनात सुरक्षा गार्ड ने भी आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम की मदद की.