Advertisement
खूंटी : चुनाव कर्मियों की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, सात घायल
दुर्घटना में बस व ट्रक के चालक भी घायल डीसी, एसपी सदर अस्पताल खूंटी जाकर घायलों से मिले खूंटी : खूंटी से मतदान कर्मियों को लेकर तपकारा कलस्टर के लिए जा रही बस में अंगराबाड़ी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस में सवार सात मतदान कर्मी […]
दुर्घटना में बस व ट्रक के चालक भी घायल
डीसी, एसपी सदर अस्पताल खूंटी जाकर घायलों से मिले
खूंटी : खूंटी से मतदान कर्मियों को लेकर तपकारा कलस्टर के लिए जा रही बस में अंगराबाड़ी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस में सवार सात मतदान कर्मी तथा बस व ट्रक के चालक भी घायल हो गये. घायल मतदान कर्मियों में मेघनाथ महतो, देवरतन तिवारी, भारत रंजन पाठक, वृंदावन महतो, जोहन नाग, बलराज सिंह हस्सा, नकुल सिंह पहाड़िया, बस चालक उमेश चंद्र महतो और ट्रक चालक लक्ष्मण राम शामिल हैं. घायल सात मतदान कर्मियों में पांच को अधिक चोटें आयी है.
उनके स्थान पर रिजर्व में रखे गये मतदान कर्मियों को भेजा गया है. इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी सूरज कुमार, एसपी आलोक व एसडीओ प्रणव कुमार तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों मतदान कर्मियों का हाल लिया. उनका हौसला बढ़ाया. डीसी ने घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश चिकित्सकों को दिया. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement