12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद से मिलने आये छोटे बेटे तेजस्वी को सुरक्षाकर्मियों ने रोका, बैरंग लौटे

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घाेटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव शनिवार को नहीं मिल सके. वहां की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियाें का कहना था कि मुलाकात का तय समय खत्म हो गया था, इस कारण जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने नहीं दिया जा सकता […]

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घाेटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव शनिवार को नहीं मिल सके. वहां की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियाें का कहना था कि मुलाकात का तय समय खत्म हो गया था, इस कारण जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने नहीं दिया जा सकता है.
तेजस्वी ने पेइंग वार्ड के बाहर से ही जेल अधीक्षक को फोन कर अनुमति मांगने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद तेजस्वी को पिता लालू प्रसाद से बिना मिले ही लौटना पड़ा. इस वाक्ये के बाद तेजस्वी ने कहा कि शनिवार को पलामू में सभा थी.
वह 12 बजे पलामू पहुंच गये थे, लेकिन हेलीकॉप्टर की अनुमति सिर्फ एक बजे तक की ही दी गई. हेलीकॉप्टर वापस रांची लाना पड़ा. जब एक्सटेंशन मांगा गया तो दो घंटे बाद अनुमति दी गयी. वह पलामू से ही जेल अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
एक किमी दूर हेलीपैड बनाया गया था. सड़क जाम थी, इस कारण और देरी हुई. उन्हाेंने कहा, पिता से पांच मिनट के लिए ही मिलना चाह रहा था. परिवार के सदस्याें को मिलने की अनुमति देनी चाहिए थी.
लालू राबड़ी मोर्चा पर बोलने से बचे तेजस्वी
बड़े भाई तेजप्रताप द्वारा लालू राबड़ी मोर्चा बनाने के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर तेजस्वी कुछ भी बोलने से बचे. कहा कि वह इस विषय पर कोई बात नहीं सुनना चाहते हैं. आज पिता को देखने आए हैं, वह सिर्फ इसी पर बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है. अनंत सिंह ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार जेल में भी मुझसे फोन पर बात किया करते थे. अब इस पर कहां कोई कार्रवाई हो रही है क्या? कहां कोई छापा पड़ रहा है, लेकिन मेरे पिता के कमरे में आये दिन छापा मारा जा रहा है. नीतीश कुमार को इस पर सफाई देना चाहिए कि जब अनंत सिंह जेल में थे तो उनसे बात क्यों करते थे. दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद अपने गिरेबान में देखना चाहिए.
लालू प्रसाद को दो सप्ताह से नहीं हो इको
रिम्स के डॉक्टरों का कहना है कि लालू प्रसाद को इको जांच कराना है. सामने की बिल्डिंग में स्थित कार्डियाेलाॅजी विभाग में लालू प्रसाद काे ले जाना है, लेकिन सुरक्षा के कारण उनको नहीं ले जाया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि उनके घर के डॉक्टर व अस्पताल तो नहीं है. बेहतर इलाज के लिए रिम्स में रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें