12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों ने दिखायी एकजुटता तो प्रोसिडिंग पर हो गया हस्ताक्षर

भागलपुर : बैठक पर बैठक और निर्णय पर निर्णय. लेकिन उस निर्णय पर अमल नहीं. तीन माह से स्थायी और सामान्य बोर्ड की बैठक की प्रोसीडिंग की कॉपी अभी तक पार्षदाें को नहीं मिलने से नाराज पार्षदों की एकजुटता रंग लायी. पहले बुधवार को डिप्टी मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर के साथ बैठक और फिर […]

भागलपुर : बैठक पर बैठक और निर्णय पर निर्णय. लेकिन उस निर्णय पर अमल नहीं. तीन माह से स्थायी और सामान्य बोर्ड की बैठक की प्रोसीडिंग की कॉपी अभी तक पार्षदाें को नहीं मिलने से नाराज पार्षदों की एकजुटता रंग लायी. पहले बुधवार को डिप्टी मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर के साथ बैठक और फिर गुरुवार को निगम के हॉल में डिप्टी मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर के साथ हुए बैठक में कड़े फैसले लिये गये और कहा गया कि अगर छह दिसंबर के पहले प्रोसीडिंग की कॉपी नहीं मिली तो बैठक का बहिष्कार किया जायेगा.
पार्षदों के इस निर्णय के कुछ देर बाद बैठक में नगर आयुक्त आये और उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा प्रोसिडिंग की कॉपी पर हस्ताक्षर कर दिया. वह भी हस्ताक्षर कर देंगे. पार्षदों को कॉपी मिल जायेगी. जब पार्षदों ने अपनी हिम्मत दिखायी तो यह हुआ कि तीन माह से रुकी प्रोसिडिंग की कॉपी पर हस्ताक्षर हो गया. बैठक में 33 पार्षदों ने हस्ताक्षर भी किया.
वहीं बैठक की सूचना मेयर को भी दी गयी थी, लेकिन वो नहीं आयीं. डिप्टी मेयर ने कहा कि मेयर को बैठक की सूचना दी गयी थी. वहीं मेयर ने कहा कि बैठक की कोई सूचना नहीं दी गयी है. वहीं प्रोसिडिंग पर गुरुवार को हस्ताक्षर की बात पर उन्होंने कहा कि पहले ही प्रोसिडिंग पर हस्ताक्षर उन्होंने कर दिया था. वो चाहती है कि हर वार्ड का एक समान विकास हो और एक समान से योजना का काम हो. बैठक में पार्षद प्रसेनजीत सिंह, सदानंद चौरसिया, खुशबू कुमारी, गोविंद बनर्जी, अशोक पटेल, पंकज कुमार, शीला देवी, उमर चांद, नेजाहत, बबिता देवी,पार्षद प्रतिनिधि इबरार अंसारी, संजय कुमार, मो असगर सहित कई पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में लिया गया फैसला, छह दिसंबर को होनेवाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक के पहले लिये गये निर्णय की कार्यवाही की काॅपी पार्षदों को दी जाये
मेयर ने कहा पहले ही कर दिया है प्रोसिडिंग की काॅपी पर हस्ताक्षर
पार्षदों ने कहा- एकजुटता लायी रंग
यह हस्ताक्षर पहले हो गया होता, तो स्थिति कुछ और होती
बैठक में उपस्थित पार्षदों ने कहा कि अगर प्रोसिडिंग पर मेयर और नगर आयुक्त का हस्ताक्षर पहले हो गया होता तो तीन माह से प्रोसिडिंग की कॉपी पर हस्ताक्षर को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रहे तनातनी की स्थिति नहीं बनती और बैठक में लिये गये निर्णय पर अमल शुरू होता है और वार्ड में विकास कार्य और तेजी के साथ होता.
अब निगम आने का मन नहीं करता, कोई सुनता ही नहीं
बैठक में वार्ड आठ के पार्षद प्रतिनिधि इबरार अंसारी ने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त से कहा कि हमलोगों की कौन सुनेगा. अब नगर निगम आने की इच्छा नहीं होती है. कोई सुनता ही नहीं है. वार्ड में शौचालय को लेकर सर्वे हो रहा है, लेकिन उस वार्ड के पार्षद को जानकारी नहीं है. पार्षद को जानकारी ही नहीं दी जाती है.
इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सर्वे करने वाले पार्षद से संपर्क करेंगे. वहीं वार्ड सात के पार्षद नेजाहत ने नगर आयुक्त से कहा कि जिस जगह पर बोरिंग होना है, अगर उस जगह पर बोरिंग नहीं हुआ तो आत्मदाह को विवश हो जायेंगे. वहीं कई पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्या को रखा. एक पार्षद ने होल्डिंग टैक्स के बारे में जानकारी नगर आयुक्त से मांगी.
प्रोसेडिंग की कॉपी पर पहले ही हस्ताक्षर कर दिया था. हम चाहते हैं सभी वार्ड में विकास का काम एक समान हो. हर वार्ड में एक समान योजना का काम हो और तेजी के साथ विकास हो.
सीमा साहा,मेयर
गुरुवार को भागलपुर नगर निगम में सभी पार्षद गणों के साथ सभी समस्याओं पर चर्चाएं हुईं. सभी के साथ मिल कर समस्या का समाधान निकला गया और विगत 3 माह से फंसे स्थायी समिति एवं सामान्य बोर्ड की बैठक की प्रोसीडिंग कॉपी पर हस्ताक्षर हुआ.
राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें