16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्चशिक्षा ग्रहणकर पायेंगी 12 गरीब बच्चियां

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा तथा इसके आसपास के इलाके के गरीब परिवार की 12 बच्चियां अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी. उनकी पढ़ाई में पैसे की लाचारी आड़े नहीं आएगी. सोमवार को नेवोटिया गेटवेल अस्पताल की ओर से अपने सामाजिक दायित्व के तहत इन बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा तथा इसके आसपास के इलाके के गरीब परिवार की 12 बच्चियां अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी. उनकी पढ़ाई में पैसे की लाचारी आड़े नहीं आएगी. सोमवार को नेवोटिया गेटवेल अस्पताल की ओर से अपने सामाजिक दायित्व के तहत इन बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया गया.
माटीगाड़ा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से नेवटिया अस्पताल के सभाकक्ष में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ये बच्चियां भी उपस्थित थीं. समारोह को संबोधित करते हुए माटीगाड़ा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सचिव डॉ मलय बागची ने कहा कि ये बच्चियां पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ें, यही उनकी इच्छा है.
संगठन के सभी सदस्य इनकी पढ़ाई में मदद के लिए प्रयासरत हैं. आने वाले दिनों में भी अन्य गरीब बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने इन बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए नेवटिया अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया है. नेवटिया अस्पताल की ओर से शुभमय मित्रा तथा कौशिक हलदार ने भी समारोह को संबोधित किया.
श्री मित्रा ने कहा कि आज महालया के पावन अवसर पर इन बच्चियों की मदद कर उन्हें काफी खुशी हो रही है. इनकी पढ़ाई आगे भी जारी रहे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने इनकी मदद करने का निर्णय लिया है. कुछ दिन पहले उनकी इस मुद्दे पर डॉ मलय बागची से बातचीत हुई थी. उसके बाद ही अस्पताल प्रबंधन ने इन बच्चियों की मदद का निर्णय लिया.
समारोह को संबोधित करते हुए कौशिक हालदार ने कहा कि आने वाले दिनों में अस्पताल की ओर से कई रोजगार परक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. जरूरतमंद बच्चियां आगे चलकर यह कोर्स कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. उनकी नौकरी की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कराई जाएगी. इस मौके पर माटीगाड़ा वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के साथ-साथ नेवटिया अस्पताल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें