Advertisement
न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में बिजली नहीं रहने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में बिजली व पानी नहीं होने के यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जम कर हंगामा किया. कोच एस-1 से लेकर एस छह तक यात्री काफी परेशान रहे. यात्रियों ने गोंडा स्टेशन पर टीटीई से शिकायत की. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई. हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा मौके […]
मुजफ्फरपुर : जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में बिजली व पानी नहीं होने के यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जम कर हंगामा किया. कोच एस-1 से लेकर एस छह तक यात्री काफी परेशान रहे. यात्रियों ने गोंडा स्टेशन पर टीटीई से शिकायत की. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई.
हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंच कर यात्रियों की समस्या को सुनते हुये संबंधित विभाग के कर्मचारी को सूचना दी. आनन फानन में बिजली विभाग के कर्मचारी ने किसी तरह से बिजली को चालू किया.तब जाकर यात्री शांत हुए. हंगामा के वजह से करीब एक घंटा ट्रेन जंक्शन पर खड़ी रही.
जंक्शन पर 302 बेटिकट यात्री पकड़े
जंक्शन पर गुरुवार को डीसीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिनमें 302 यात्री बिना टिकट के पाये गये. कुल 113060 रुपये जुर्माना वसूला गया. मौके पर डीसीआइ धनंजय कुमार, एके झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जंक्शन पर बुधवार की रात जननायक एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement