16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार मिला क्रिकेटर बाप्पा साहा का शव

मूर्ति सेतु के नीचे मिला क्रिकेटर का शव मेटेली : आखिर में क्रिकेटर बाप्पा साहा का शव मूर्ति नदी के सेतु के नीचे से मिल गया है. शुक्रवार की सुबह बाप्पा साहा की तलाश में बचाव दल के साथ-साथ क्रांति, मेटेली, नागराकाटा और माल थाना पुलिस ने अभियान शुरु किया. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग […]

मूर्ति सेतु के नीचे मिला क्रिकेटर का शव

मेटेली : आखिर में क्रिकेटर बाप्पा साहा का शव मूर्ति नदी के सेतु के नीचे से मिल गया है. शुक्रवार की सुबह बाप्पा साहा की तलाश में बचाव दल के साथ-साथ क्रांति, मेटेली, नागराकाटा और माल थाना पुलिस ने अभियान शुरु किया. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी भी थे. उसी दौरान नागराकाटा की तरफ से आने के क्रम में मूर्ति ब्रिज के तीन नंबर पिलर के नीचे से बरामद कर लिया गया.

उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान बाप्पा साहा विगत 10 जुलाई की शाम को अपने दोस्त आनंद सरकार, आनंद की पत्नी प्रियांकी सरकार, उनकी छोटी बेटी, आनंद के श्यालक प्रतीक दाम और वाहन चालक देवाशीष दे को लेकर मूर्ति घुमने के लिए गये थे.

वहीं पर खाना-पीना के बाद दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने के दौरान बाप्पा साहा डूब गये थे. बताया गया है कि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ जाने से बप्पा साहा नदी के तेज बहाव में बह गये. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बाप्पा की काफी तलाश की. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.

बाप्पा साहा की तलाश में आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों के अलावा, सिविल डिफेंस और पुलिस के अलावा वन विभाग के प्रशिक्षित कुनकी हाथियों को भी लगाया गया, लेकिन बाप्पा का कहीं सुराग नहीं मिला. उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को बप्पा के ताऊ हरिबला साहा ने मेटेली थाने में शिकायत दर्ज करायी.

उसके बाद पुलिस ने आनंद सरकार, प्रियांकी सरकार, प्रतीक दाम और वाहन चालक देवाशीष दे को अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ थाना पुलिस ने आइपीसी की धारा 106/18 और 364 व 34 के तहत मामले दर्ज किये. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. अब जबकि बाप्पा साहा का शव मिल गया है तो उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें