नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली स्थित फ्रेंच इंटरनेशनल स्कूल में अब भारतीय छात्रों को भी दाखिला लेने का रास्ता साफ हो गया है. आज से करीब 58 साल पहले इस स्कूल में अब भारत के भी छात्र दाखिला ले सकेंगे. 1960 में स्थापित स्कूल में 47 देशों के छात्र पढ़ते हैं. फ्रांस के राजदूत एलेक्जांद्रे जिएग्लर ने इस संबंध में बुधवार को ऐलान किया.
इसे भी पढ़ें : इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्रोग्राम से जुड़े पांच स्कूल
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लाइसी फ्रांसे इंटरनेशनल द देल्ही (दिल्ली फ्रेंच इंटरनेशनल स्कूल) यहां दशकों से काम कर रहा है और तब भी दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में इसे ज्यादा नहीं जाना जाता. राजदूत ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह बदले. एलएफआईडी (स्कूल) केवल एक फ्रेंच स्कूल नहीं है. इसमें असल में 47 देशों के छात्र पढ़ते हैं, लेकिन मानें या ना मानें, इसमें पिछले साल तक भारतीय छात्रों को दाखिला नहीं मिलता था. इस स्थिति में बदलाव जरूरी था.
दरअसल, यह स्कूल एजेंसी फॉर फ्रेंच एजुकेशन अबरोड (एईएफई) का हिस्सा है, जो 137 देशों में कार्यरत 495 शिक्षा संस्थानों का एक नेटवर्क है. नेटवर्क में करीब 3,42,000 छात्र शामिल हैं, जिनमें से 60 फीसदी गैर फ्रांसीसी हैं.