13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की मौत, हत्या का संदेह

नगड़ी गांव का मामला, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में सतगावां : थाना क्षेत्र के ग्राम नगड़ी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 25 वर्षीय काजल देवी (पिता- रामचंद्र सिंह), निवासी जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के […]

नगड़ी गांव का मामला, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

सतगावां : थाना क्षेत्र के ग्राम नगड़ी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 25 वर्षीय काजल देवी (पिता- रामचंद्र सिंह), निवासी जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के शव को जला दिया गया. इस बीच विवाहिता की हत्या किये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति 30 वर्षीय सरयू प्रसाद मोदी (पिता- बासुदेव मोदी) को हिरासत में ले लिया है. गांव में लोगों के बीच चर्चा है कि पति ने बेरहमी से पीट कर व जहर खिला कर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस अभी मृतका के परिजनों के वैशाली से आने का इंतजार कर रही है.
परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को नवविवाहिता काजल को लेकर उसका पति प्रखंड के गीता क्लीनिक में पहुंचा था, पर इस अस्पताल ने मरीज को भर्ती लेने से इनकार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा था. महिला का पति उसे स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाकर इलाज के लिए नवादा ले गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वह बोलेरो से शव लेकर गांव पहुंचा व स्थानीय श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. इस बीच बुधवार की सुबह महिला की हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे व आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.
इससे पूर्व आरोपी शव के बचे हुए भाग को बालू में व खुद को झाड़ी में छिपाने का प्रयास कर रहा था. बताया जाता है कि आरोपों में घिरा पति सरयू दिल्ली में कोचिंग संस्थान चलाया करता था. इस क्रम में कुछ माह पूर्व ही काजल नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया. आरोपी की पूर्व में भी एक शादी गिरिडीह के डोरंडा में हुई थी. पहली पत्नी को छोड़ कर आरोपी ने दूसरी शादी बतौर प्रेम विवाह काजल के साथ किया था. पहली पत्नी फिलहाल पुलिस विभाग में कार्यरत है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पत्नी को डायरिया हो गया था,
जिसे इलाज के लिए सतगावां स्थित गीता क्लिनिक लेकर गये, जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती लेने से मना कर दिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाने की सलाह दी. लेकिन वह उसे नवादा इलाज के लिए लेकर जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी का यह कहना है कि उस पर लगे सभी आरोप निराधार है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृतका को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है व आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.
समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतका के परिवार वालों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी थी. पुलिस इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों के आने की राह देख रही है. थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार ने बताया कि हत्या किये जाने की सूचना पर वे पहुंचे थे. फिलहाल पति से पूछताछ की जा रही है. मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें