लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया झारखंड और सुबोधकांत सहाय बने बिहार के AICC Observers
रांची : कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद ' हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत आगामी 26 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है. इसको लेकर AICC ने Observers नियुक्ति किये हैं. इसके तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्जुन भाई मोढवाडिया को झारखंड का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. वहीं, झारखंड के सुबोधकांत सहाय को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर महासचिव केवी वेणुगोपाल ने सूची जारी कर दी है.
खूंटी में कोरोना ने दी दस्तक, एक मरीज मिला
खूंटी : खूंटी में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला है. हालांकि, मरीज को स्थिति सामान्य है और फिलहाल होम कोरेन्टीन है.
प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में निकाली गयी बड़ी प्रभात फेरी में शामिल हुए रांची के श्रद्धालु
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी की कीर्तन मण्डली दशम पातशाह धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें पावन प्रकाश पर्व पर पटना साहिब से निकली बड़ी प्रभात फेरी में शामिल हुई. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने पटना साहिब गए गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा के हवाले से बताया कि प्रभात फेरियों के अंतिम दिन बड़ी प्रभातफेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब से बैंड-बाजा, रोशनी, हाथी, ऊंट, पंथ के झूलते निशान साहिब, पंच-प्यारों की अगुवाई में निकली.
करीब 12 घंटे बाद धनबाद के टनकुप्पा स्टेशन से दौड़ने लगी ट्रेनें
गोमो : धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने के 12 घंटे बाद रेल ट्रैक क्लियर हुआ. अब ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से हो गया है. दोहपर 3:10 बजे लाइन दुरुस्त कर दिया गया है. घटनास्थल पर हाजीपुर जोन से चीफ सेफ्टी ऑफिसर शिव कुमार प्रसाद, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बसंल और अन्य मौजूद थे. करीब 12 घंटे बाद परिचालन पूर्ण रूपेण सुचारू हो गया है. हालांकि, मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों के मार्ग बदला गया है.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :
- आसनसोल से 27 दिसंबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (13545) आसनसोल-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गोमो में है.
- गया से 28 दिसंबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (13546) गया-आसनसोल एक्सप्रेस नेसुबो गोमो से आसनसोल के लिए प्रस्थान करेगी.
मार्ग परिवर्तन :
- कोलकाता से 27 दिसंबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-किऊल-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
- सियालदह से 27 दिसंबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (12329) सियालदह-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-किऊल-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
रांची में गुरु नानक सेवक जत्था ने जरूरतमंदों के बीच बांटे गर्म कपड़े
गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा मंगलवार को रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक के मुहाने पर शिविर लगाकर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े समेत अन्य वस्त्रों का वितरण किया गया. गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले, कुली, रेजा, राजमिस्त्री, दिहाड़ी मजदूरों समेत अन्य जरूरतमंदों को स्वेटर, शॉल, जैकेट, पैंट, शर्ट, सलवार सूट समेत बच्चों के कपड़े उपलब्ध कराए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में पारण पैरेड समारोह में लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के नीलांबर पीतांबरपुर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर पारण पैरेड समारोह में भाग लिया. डीजीपी नीरज सिन्हा व गृह मंत्री राजीव अरुण एक्का भी रहे मौजूद थे.
चक्रधरपुर में आग तापने के दौरान 6 साल की बच्ची झुलसी
चक्रधरपुर प्रखंड के हाथिया गांव में सोमवार की सुबह आग तापने के दौरान 6 साल की बच्ची झुलस गई. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची का घरेलू उपचार किया. सोमवार की रात बच्ची की स्थिति बिगड़ी तो मंगलवार की सुबह परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया.
झारखंड पुरुष और महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में पहुंची
भुनेश्वर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स हॉकी झारखंड पुरुष और महिला दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई. पुरुष टीम ने उत्तरप्रदेश को 5-2 से और महिला टीम ने मिजोरम को 5- 1 से पराजित किया है.
आज भुसूर सरना स्थल में पाहन महासभा झारखंड की बैठक
जिला महा पाहन शिबू तिग्गा की अगुवाई में पाहन महासभा झारखंड की बैठक 27 दिसंबर को भुसूर सरना स्थल में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. महा पाहन ने बताया कि सरना समाज की संस्कृति, परंपरा को मजबूत करने और इनसे जुड़ी भुइहरी, पहनाई, पाइनभोरा, महतोवाई, कोटवारी, सरना, मसना, हरगड़ी, चंडी, अखड़ा को जमीन माफियाओं से बचाने पर विमर्श किया जायेगा. साथ ही धर्मांतरण रोकने पर भी चर्चा होगी. इसमें पाहन, मुंडा, महतो, पाईनभोरा, कोटवारों को आमंत्रित किया गया है.
29 को रांची‐लोहरदगा नगजुआ तक जायेगी
लोहरदगा रेलवे यार्ड में 29 दिसंबर को फूट ओवरब्रिज बनाने के लिए रेलवे पावर ब्लॉक लेगा. इस कारण 29 दिसंबर को ट्रेन संख्या 08691 रांची‐लोहरदगा व ट्रेन संख्या 08692 लोहरदगा‐रांची ट्रेन नगजुआ तक ही जायेगी व आयेगी.
आज भी दो लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी
हजारीबाग रोड में कब्रिस्तान के समीप हटिया लाइन में 30 इंच पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण मंगलवार को भी पेयजल की आपूित नहीं होगी. इससे दो लाख लोग प्रभावित होंगे. सोमवार को शहर की बड़ी आबादी पानी के लिए परेशान रही.