12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Nikay Chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान

Bihar Nikay Chunav : पटना नगर निगम समेत राज्य के 68 नगर निकायों में आज दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया. सुरक्षा कारणों से गया के डोभी और फतेहपुर नगर पंचायत में वोटर शाम तीन बजे तक ही मतदान हुआ. राज्य के 23 जिलों में दूसरे चरण के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 28 हजार से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों में की गयी थी. राज्य में 17 नगर निगमों सहित 68 शहरों में मतदान हुआ है. इसके लिए 7088 बूथों और 286 चलंत बूथों पर मतदान की व्यवस्था की गयी थी. दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

लाइव अपडेट

दूसरे चरण में बिहार में हुई 57.70 फीसद वोटिंग

बुधवार को दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों में नगर निकाय का चुनाव हुआ. शाम पांच बजे तक कुल 57.70 फीसद वोटिंग हुई. 30 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Bihar Nikay Chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान
Bihar nikay chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान 1

मुजफ्फपुर में 49.3 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फपुर निगम चुनाव में शाम पांच बजे तक कुल 49.3% मतदान हुआ है.

अंतिम चरण के लिए वोटिंग समाप्त

बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. कुल 68 निकायों में मतदान चल रहा था. 30 दिसंबर को चुनाव के परिणामों की घोषणा होगी.

मतदान को लेकर वोटरों में नहीं दिख रहा उत्साह

मतदान को लेकर वोटरों में नहीं दिख रहा उत्साह, अंतिम घंटों में छोटी रही कतार. कई जगहों में आधे से अधिक वोटर घर से नहीं निकले. मौसम में आये अचानक बदलाव को भी इसका कारण माना जा रहा है.

नगर निगम में वोटों की रफ्तार धीमी, नगर पंचायत में भारी मतदान

मुजफ्फरपुर में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है. नगर निगम मुजफ्फरपुर के मुकाबले नगर पंचायत मुरौल और माधोपुर सुस्ता में अधिक मतदान हो रहा है. नगर निगम में अबतक 35.05 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. मुरौल में 52.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. माधोपुर सुस्ता में 53.50 प्रतिशत वोट पड़े.

आरा वार्ड संख्या 16 में चुनाव कराने आये एक कर्मी को हार्ट अटैक

आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में चुनाव कराने आए एक कर्मी को हार्ट अटैक होने से अफरा तफरी मच गई. यह घटना मतदान केंद्र कृषि विज्ञान केंद्र के भाग एक में हुई. हार्ट अटैक हुआ कर्मी पंचायत शिक्षक है. हार्ट अटैक से पीड़ित कर्मचारी तरारी प्रखंड क्षेत्र के सेदहा गांव और पंचायत के निवासी अजय कुमार सिंह हैं. मतदान शुरू होने के साथ ही हार्ट अटैक होने के बाद आनन-फानन में सहकर्मी इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए हैं. नाक से खून आने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. 

समस्तीपुर में 03: 00 बजे तक के मतदान प्रतिशत

नगर निगम समस्तीपुर

मतदान का प्रतिशत :- 43.40

पुरुष मतदाता का प्रतिशत :- 44.64

महिला मतदाता का प्रतिशत :- 42.16

नगर पंचायत मुसरीघरारी

मतदान का प्रतिशत :- 55.73

पुरुष मतदाता का प्रतिशत :- 52.37

महिला मतदाता का प्रतिशत :- 59.45

नगर पंचायत सिंघिया

मतदान का प्रतिशत :- 50.32

पुरुष मतदाता का प्रतिशत :- 53.09

महिला मतदाता का प्रतिशत :- 47.67

नालंदा में वोटिंग के दौरान फायरिंग में एक जख्मी

नालंदा के बिहार थाना इलाके के मिरदाद मोहल्ले में मतदान केंद्र के पास बैठे पोलिंग एजेंट मोहम्मद अकीव खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. गोली लगने के बाद इलाके में भगदड़ मच गया है. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी, डीएसपी, समेत भरी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. आलाधिकारी डीएम और एसपी मामले का जायजा ले रहे हैं.

पटना नगर निगम में 3 बजे तक 24.74% वोटिंग

पटना नगर निगम में तीन बजे तक सिर्फ 24.74 प्रतिशत मतदान हुआ. पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर पप्पू यादव कतार में लगे दिखे और अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आए. पप्पू यादव ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया मतदान

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने किया मतदान, वोट देने के लिए कतार में लगे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में वेटरनरी कॉलेज में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया। वहीं, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी राजधानी में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया।

रोहतास में 1:30 बजे तक 32% मतदान

रोहतास में 1:30 बजे तक 32% मतदान हुआ है.

रोहतास जिला में अब तक मतदान का प्रतिशत-:

सासाराम नगर निगम-32% मतदान

चेनारी नगर पंचायत- 52.82% मतदान

दिनारा नगर पंचायत-50.18% मतदान

काराकाट नगर पंचायत- 50.88% मतदान

Bihar Nikay Chunav Live: राज्यपाल फागू चौहान ने डाला वोट

पटना नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने वोट दिया. इसके साथ ही सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

Bihar Nikay Chunav Live: समस्तीपुर में मतदान केंद्र पर हंगामा

समस्तीपुर नगर निगम चुनाव के दौरान पंजाबी कॉलोनी के बूथ संख्या एक पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बवाल किया है. मेयर प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उधर, मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ भी नोकझोंक की है. मामले को शांत कराते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

Bihar Nikay Chunav: छपरा में वोटरों को नोट बांटते व्यक्ति गिरफ्तार 

छपरा में वोटिंग के दौरान वोटरों के बीच नोट बांटते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Bihar Nikay Chunav: भागलपुर में एक बजे तक 35.06 प्रतिशत मतदान

नगर निकाय चुनाव में भागलपुर में मतदान की गति औसत है. यहां 35.06 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पटना में मतदान की रफ्तार धीमी, दोपहर 1 बजे तक 19.68 प्रतिशत हुआ मतदान

पटना मतदान की रफ्तार काफी धीमी है. यहां दोपहर एक बजे तक केवल 19.68 % मतदान हुआ है. इसमें पुरुष ने 22.53 प्रतिशत और महिलाओं ने 18.84 प्रतिशत मतदान किया है.

राज्यपाल फागू चौहान ने किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील

राज्यपाल फागू चौहान ने नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से घरों से निकलकर वोटिंग करने की अपील की.

नालंदा में मतदान के दौरान झड़प, पटेल नगर बूथ के बाहर भारी हंगामा

नालंदा में मतदान के दौरान झड़प की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि पटेल नगर बूथ के बाहर भारी हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी.

तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी व तेजप्रताप यादव ने किया मतदान

पटना में नगर निकाय चुनाव में दिग्गज नेताओं ने डाले वोट. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मंत्री तेजप्रताप यादव, सांसद रामकृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद ने मत का प्रयोग किया.

मुंगेर में ईवीएम खराब होने से आधे घंटे रूका मतदान

मुंगेर के बैजनाथ राजकीय प्लस 2 स्तरीय स्कूल में ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान करीब आधे घंटा प्रभावित रहा. ईवीएम की गड़बड़ी के कारण आधे घंटे तक मतदाता और मतदानकर्मियों के बीच नोंक-झोंक हुई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया में किया मतदान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि ठंड में भी घर से बाहर निकलें और मतदान जरूर करें. बेतिया का भविष्य सुदृढ़ इसी मतदान से होगा.

सिवान में चेयरमेन प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती

सिवान में चेयरमेन प्रत्याशी चंद्रावती देवी के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने गोली मारी.

Bihar Nagar Nikay Chunav: कटिहार में बिजली गुल, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मतदान

कटिहार नगर निगम क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव जारी है. वहीं मिर्चाईबारी मतदान केंद्र संख्या दो के पश्चिम भाग में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मतदानकर्मी मोबाइल की लाइट में मतदान करा रहे हैं. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी गयी. मगर कोई मदद नहीं मिली है.

पूर्णिया में एक घंटे में पांच प्रतिशत मतदान, लोगों में उत्साह

पूर्णिया में मतदान शुरू होने के पहले घंटे में ही पांच फीसदी वोटिंग हुई है. ठंड के बावजूद सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्रों पर भीड़ लग गयी थी.

Bihar Nagar Nikay Chunav: पटना में राजेंद्र नगर में चार बूथों पर पड़े केवल दो-दो वोट

पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 में बने बूथ संख्या 10, 11, 12, 13 में करीब एक घंटे बीत जाने के बाद मात्र अभी तक दो लोगों ने ही मतदान किया है.

सीवान नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्र पर दिख रहा महिलाओं का उत्साह

सीवान नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर महिलाओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाएं.

Bihar Nikay Chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान
Bihar nikay chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान 2

भागलपुर के बरारी बूथ संख्या 7 पर एक घंटा में पड़ा केवल एक वोट, रफ्तार धीमी

बरारी प्राथमिक रेलवे बरारी में बूथ संख्या छह पर 15 वोट और बूथ संख्या 7 पर अभी तक 1 वोट पड़ा हैं. मतदाता धीरे-धीरे वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं.

Bihar Nikay Chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान
Bihar nikay chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान 3

Bihar Nagar Nikay Chunav: गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सुबह 7.30 बजे के आसपास भागलपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया.

Bihar Nikay Chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान
Bihar nikay chunav : पटना में घर बैठे रह गये आधे से ज्यादा वोटर, दूसरे चरण में 57 फीसद मतदान 4

वोटर आईडी नहीं होने पर भी अन्य फोटो पहचान पत्र दिखा डाल सकते हैं वोट

वोटर आईडी नहीं होने पर भी सरकार के द्वारा जारी अन्य फोटो पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकते हैं. इसमें आधार कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक की विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, विधवा पेंशन आदेश, श्रम मंत्रालय योजना अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, एमएनआरईजीएस (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड, सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त जाति प्रमाण-पत्र, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, आदि शामिल है. 

तीन ईवीएम में वोट डाल रहे मतदाता, रफ्तार धीमी

बिहार नगर निकाय में मतदाता को तीन बार ईवीएम से वोटिंग का मौका मिल रहा है क्योंकि पहली बार वोटर्स सीधे मेयर अथवा मुख्य पार्षद, डिप्टी मेयर अथवा उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को वोट डाल रहे हैं.

ठंड के कारण कई केंद्रों पर मतदान की रफ्तार काफी धीमी

बिहार में कड़ाके के ठंड पड़ रही है. इसके कारण सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम दिख रही है. समझा जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन गर्म होगा बिहार में नगर निकाय चुवाव को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्म होगा.

Bihar Nagar Nikay Chunav: मतदान केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. इसके तहत 200 मीटर की परिधि में सभी दुकान-प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे. आमलोगों के वाहनों का परिचालन उस रास्ते से पूरी तरह बंद रहेगा.

Bihar Nagar Nikay Chunav: पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 1891 सीटों पर मतदान शुरू हो गया

पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 1891 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पटना में मतदान अवधि करीब 10 घंटे की होगी. इतने समय में 17.43 लाथ मतदाता चुनाव में खड़े 525 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में विधि व्यवस्था के लिए एक हजार मजिस्ट्रेट के साथ पांच हजार से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

Bihar Nagar Nikay Chunav: मतदान के लिए सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बिहार नगर निकाय चुनाव के लिए सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूरे राज्य में बने 7088 मतदान केंद्र और 286 चलंत मतदान केंद्र पर 28 हजार से ज्यादा सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

Bihar Nagar Nikay Chunav: पटना में एएन कॉलेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम

पटना जिले में नगर निकाय चुनाव के बाद ईवीएम मशीन को एएन कॉलेज में बने स्ट्रॉग रूम में रखा जाएगा. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 30 दिसंबर को होनी है.

Bihar Nagar Nikay Chunav: 61,94,826 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बुधवार को 61,94,826 मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें 32,60,259 पुरूष और 29,34,317 महिला और 250 अन्य मतदाता शामिल है.

Bihar Nagar Nikay Chunav: सुबह सात बजे से बिहार के 23 जिलों में दूसर चरण का मतदान शुरू

बिहार के 23 जिलों में सुबह सात बजे से दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान से पहले सुबह 5.30 बजे ईवीएम की जांच के लिए मॉक पोलिंग की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें