17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के बड़कागांव में कंट्रक्शन साइट पर गोलीबारी, मची अफरा-तफरी

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हजारीबाग के बड़कागांव में कंट्रक्शन साइट पर गोलीबारी, मची अफरा-तफरी

बड़कागांव : हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित देवगढ़ उरेज पथ पर कार्य करा रहे संजय उपाध्याय कंस्ट्रक्शन के साइट पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. इस दौरान दिवाकर जी से मिलने के बाद ही काम शुरू करने की धमकी भी दी. घटना के बाद कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप मची हुई है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि टॉकीसूद की ओर से काले रंग की बाइक पर सवार दो लोग आए और कार्य बंद करने की धमकी देते हुए दो हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया. इधर, पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है.

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में गीतांजलि ट्रेन से कटकर सहायक लोको पायलट की मौत

मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपरु में राउरकेला के सहायक लोको पायलट महावीर कुमार की गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर हो गयी. बताया गया कि मुख्य चालक डीआर बेहरा के साथ महावीर कुमार अप गीतांजलि ट्रेन लेकर शनिवार को बिलासपुर गये थे. रविवार को डाउन गीतांजलि ट्रेन से अपने हेड क्वार्टर राउरकेला लौट रहे थे. ट्रेन में नींद जाने के कारण राउरकेला की बजाए मनोहरपुर पहुंच गये. इस दौरान गीतांजलि ट्रेन धीमी गति से दो नंबर प्लेटफार्म के लूप लाइन से मनोहरपुर से गुजर रही थी. उन्होंने हड़बड़ाहट में चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरे. इसके उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

पलामू में राजू तिर्की गैंग के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजू तिर्की गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. मेदिनीनगर शहर के पांकी रोड, रेड़मा स्थित गुप्ता जेनरल दुकान समेत विभिन्न जगहों से हथियार के साथ सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजीव रंजन, विक्की गुप्ता, आर्यन सिंह, पीयूष सिंह, रोशन पासवान, आदर्श सिंह और पवन राज शामिल है. इन आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच गोली और सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. एसडीपीओं ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है.

CM हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग के बड़कागांव में कंट्रक्शन साइट पर गोलीबारी, मची अफरा-तफरी
Jharkhand breaking news: हजारीबाग के बड़कागांव में कंट्रक्शन साइट पर गोलीबारी, मची अफरा-तफरी 1

जमशेदपुर : शहीद निर्मल महतो के 72वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री हेमत सोरेन ने जमशेदपुर के उलियान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं, सीएम ने शहीद निर्मल महतो के परिजनों से भेंट भी किया.

झारखंड के जाने माने आर्किटेक सचदेव प्रसाद का निधन

पलामू के रहने वाले झारखंड के जाने माने आर्किटेक सचदेव प्रसाद अग्रवाल (82) का निधन रविवार को निधन हो गया है. सचदेव प्रसाद अग्रवाल देश के कई जगहों पर अपने बनाए गए कृतियों के लिए जाने जाते है. वे पिछले दिनों रांची अपनी बेटी के पास गए हुए थे, उन्हें रांची से दिल्ली जाना था. इसी बीच तबियत खराब को शिकायत पर उन्हें रांची के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जांच शुरू की गयी. जांच में तीन टीम को लगाया गया है. जांच करनेवाले कर्मी ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग से यात्रियों के तापमान की जांच की जा रही है. साथ ही सैंपल भी लिया जा रहा है. खास कर विदेशों से आनेवाले यात्रियों की जांच की जा रही है. उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि नये वैरिएंट को लेकर यात्रियों की जांच की जा रही है.

कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल 27 दिसंबर को

कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया कि देश में कोरोना की गति धीमी है, लेकिन हमें आनेवाली चुनौतियों को लेकर पहले से ही तैयार रहना चाहिए. राज्यों को निर्देश दिया गया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आये. राज्यों से 27 दिसंबर को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का मॉक ड्रिल करने को कहा गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ-साथ राज्य के सभी इंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया है.

जगन्नाथपुर मंदिर का स्थापना दिवस समारोह आज

जगन्नाथपुर मंदिर का स्थापना दिवस समारोह 25 दिसंबर रविवार को मनाया जायेगा.जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.मंदिर में बैरिकेटिंग की गयी है, ताकि भक्तों को परेशानी ना हो.वहीं मंदिर को सजा संवार दिया गया है.स्थापना दिवस के दिन प्रात: नित्य पूजा अर्चना के बाद मंदिर का पट खुल जायेगा.प्रात: आठ बजे से गौरी गणेश की पूजा, होम सहित अन्य अनुष्ठान किया जायेगा.इसके बाद नौ बजे से भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ किया जायेगा. इसमें काफी संख्या में भक्त शामिल होंगे.इसके समापन के बाद आरती व दिन के 12 बजे भोग लगाया जायेगा.इस दिन भगवान को खिचड़ी,खीर,सब्जी आदि का भोग लगाया जायेगा.

पहाड़ी बाबा का 26वां वार्षिक उत्सव आज

शिव मंडल के द्वारा श्री पहाड़ी बाबा का 26 वां वार्षिक उत्सव रविवार को मनाया जायेगा.इस दिन मुख्य मंदिर में प्रातः सात बजे श्री हनुमान जी की ध्वज पूजा की जायेगी.इसके बाद नौ बजे से महारुद्राभिषेक आचार्य श्याम भारद्वाज 11 पंडितों के साथ संपन्न करायेंगे.इसके मुख्य यजमान प्रेमशंकर चौधरी सपत्नीक हैं. महारुद्राभिषेक 151 किलो दूध , 11 किलो दही , मधु , गन्ने का रस व अन्य पूजन सामग्री के साथ होगा. दिन के एक बजे बाबा का भव्य शृंगार के साथ 56 भोग लगाकर बाबा का दरबार सजाया जायेगा. संध्या सात बजे महाआरती के साथ प्रसाद वितरण कर उत्सव का समापन होगा.

शौंडिक समाज के ववैाहिक परिचय सह मिलन समारोह का आयोजन आज

बूटी डुमरदगा स्थित लोयला कान्वेंट स्कूल में रविवार को शौंडिक समाज का वैवाहिक परिचय सह मिलन समारोह होगा. इसमें राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि और जयदीप प्रसाद विशिष्ट अतिथि रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजक राजीव कुमार ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिन के दस बजे से शाम पांच बजे तक कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने बताया कि विवाह योग्य युवाओं का रिश्ता तय करने में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अशोक कुमार प्रसाद, शशिभूषण प्रसाद, अनुज साहू, प्रदीप प्रसाद, जितेंद्र साहा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दे रहे है.

आज भाजपा कोर कमेटी संग बैठक करेंगे बंसल

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 25 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी के साथ बैठक करेंगे. इसमें सांगठनिक कार्यक्रमों व वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. इसके बाद किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले श्री बंसल नौ बजे जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 10 बजे विधानसभा परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. श्री बंसल ने गुरुवार को खूंटी से रांची लौटने के बाद मीडिया विभाग के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें