21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News LIVE : हालात पर नजर बनाए हुए हैं : विदेश मंत्रालय ने चीन में कोविड मामलों में वृद्धि पर कहा

Breaking News LIVE Updates : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के दौरे पर हैं. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नूंह से शुरू हो गई है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत अलर्टमोड में आ गया है. बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जनवरी को 12 जनवरी को हुबली-धारवाड़ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. दिनभर की ताजा खबरों को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

हालात पर नजर बनाए हुए हैं : विदेश मंत्रालय ने चीन में कोविड मामलों में वृद्धि पर कहा

भारत ने गरुवार को कहा कि वह चीन में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रहा है, जहां हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है. इस सिलसिले में केंद्र सरकार ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक की थी.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल के 5 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा में हिजबुल के 5 आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. युगल कुमार मन्हास ( SSP कुपवाड़ा) ने पहल जानकारी दी थी कि हिजबुल मुजाहिदिन के 3 सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है. इनके पास से एक AK-47, 2 मैगजीन और 119 राउंड, एक पिस्तौल उसके मैगजीन और पिस्तौल के भी 4 राउंड, एक आईडी, 64,000 रूपए व 2 डेटोनेटर बरामद किये गये हैं.

कोरोना को लेकर अब कर्नाटक सरकार ने लिया फैसला, बंद जगहों में मास्क लगाना अनिवार्य

कर्नाटक सरकार ने चीन सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस की गंभीर बीमारियों (एसएआरआई) का अनिवार्य परीक्षण कराने का फैसला किया. मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया.

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर अलर्ट, CM शिंदे ने अधिकारियों के साथ की बैठक

महाराष्ट्र कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में है. इसे लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों के साथ की बैठक की. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.

बन्ना गुप्ता की मांग- चीन से आने वाली उड़ानों पर लगे रोक

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज कहा कि हमने केंद्र सरकार से बात की है. हमारी यह मांग है कि चीन और ऐसे ही अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगे.

दिल्ली को अभी कोहरे से नहीं मिलेगी निजात

दिल्ली को अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. क्षेत्रीय मौसम विभाग के अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली को अभी दो दिनों तक घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. साथ ही विजिबिलिटी की भी कमी रहेगी. ठंड से भी लोगों को निजात नहीं मिलेगी और न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री तक रहेगा.

महिलाओं के यूनिवर्सिटी में प्रवेश को बैन करने पर भारत चिंतित

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं के यूनिवर्सिटी में प्रवेश को बैन करने पर भारत ने चिंता जतायी है. इस कदम को भारत ने महिला विरोधी और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया है.

भारत जोड़ो यात्रा से डर गयी है भाजपा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री पीएल मीना ने दावा किया है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा डर गयी है. राजस्थान से होकर भारत जोड़ो यात्रा गुजरी है, कोरोना का कोई मामला नहीं दिखा. भाजपा भारत जोड़ो यात्रा से डरकर लोगों को कोरोना का भय दिखा रही है.

उत्तरी इराक में विस्फोट में दो सैनिकों की मौत, तीन अन्य घायल

उत्तरी इराक में हुए एक विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. इराक की सरकारी समाचार एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने बताया कि सैनिक बुधवार को मखमूर जिले से गुजर रहे थे, तभी उनका सैन्य वाहन विस्फोटक की चपेट में आ गया. फिलहाल, किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, सेना देश की होती है किसी राजनीतिक दल की नहीं

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा ने गुरुवार को कहा कि सेना देश की होती है किसी राजनीतिक दल की नहीं. अपनी कूटनीतिक नाकामी को सेना के पीछे मत छिपाइए. पीयूष गोयल को बिहार पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. अगर वह नहीं करते हैं, तो हम इसे भाजपा प्रमुख के निर्देश पर बिहार के लोगों का अपमान करने का पीएम मोदी का प्रयास मानेंगे.

कोरोना और चीन को लेकर संसद में भारी हंगामा

लोकसभा में आज कांग्रेस सहित विपक्ष के नेताओं ने चीन और कोरोना के मुद्दे को लेकर भारी हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सेक्स के लिए सहमति की उम्र घटाकर 18 साल करने की कोई योजना नहीं - केंद्र

केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि सेक्स की सहमति की उम्र घटाकर 18 साल करने की फिलहाल कोई उसकी योजना नहीं है. राज्यसभा में स्मृति ईरान एक लिखित सवाल के जवाब में ये बातें कहीं हैं.

विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

दिल्ली: रणनीति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्ष के नेता से मुलाकात की.

कोरोना को लेकर दोपहर में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना को लेकर गुरुवार की दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.

बीएसएफ ने पंजाब में ड्रोन को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया है.

12 जनवरी को हुबली-धारवाड़ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को हुबली और धारवाड़ शहरों में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. युवा महोत्सव की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर होगी. बोम्मई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सभी राज्यों के लगभग 7,500 प्रतिनिधि युवा महोत्सव में भाग लेंगे. कार्यक्रम सुचारू रुप से आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बोम्मई के हवाले से बयान में कहा गया है कि कर्नाटक को इस युवा महोत्सव की मेजबानी का मौका देने के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आभारी हैं.

बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकसी बढ़ाई

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए सरहद पार से मादक पदार्थ और हथियार यहां भेजने की बढ़ती कोशिशों के बीच पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास निगरानी बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में घने कोहरे के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों में हथियारों और हेरोइन भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए सीमापार से ड्रोन की गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने गश्त और 'नाका' बढ़ा दिए हैं और बीएसएफ के जवान तस्करों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि अमृतसर, तरनतारन और फाजिल्का जिलों में विशेष रूप से रात और सुबह के समय ड्रोन की गतिविधि दर्ज की गई है. बीएसएफ ने फाजिल्का के एक खेत से मंगलवार रात करीब दो बजे तकरीबन 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की.

अमेरिका पहुंचकर जेलेंस्की ने कहा, युद्ध में हम खड़े हैं, लड़ेंगे और जीतेंगे

अमेरिका की यात्रा पर गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वाशिंगटन डीसी से रूस को चुनौती देते हुए कहा कि इस इस युद्ध में हम खड़े हैं, हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे क्योंकि हम एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि वार्ता का मुख्य फोकस यूक्रेन को मजबूत करना था और यूक्रेन को सहायता के अमेरिकी पैकेज के कारण स्वदेश लौटने पर मुझे अच्छी खबर मिलेगी. इस पैकेज का सबसे मजबूत तत्व देशभक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें