13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग पुलिस लाइन में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हजारीबाग पुलिस लाइन में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस लाइन में 28 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है. महिला टाटीझरिया की रहने वाली थी. गला रेतकर हत्या करना बताया गया है. महिला पुलिस लाइन में ही पदस्थापित मेदनीनगर के पुलिस परशुराम के साथ रहती थी. घटनास्थल पर सदर थाना पुलिस की टीम पहुंची है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस छानबीन में परशुराम से पूछताछ कर रही है. वहीं, एसपी मनोज रतन चौथे ने हत्या की पुष्टि करते हुए FIR के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.

रेबिका पहाड़िन हत्या मामले में BJP ने बनायी 21 सदस्यीय टीम, कल जाएगी गांव

देवघर : रेबिका पहाड़िन की नृशंस हत्या मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश पर 21 सदस्यीय टीम बुधवार को बोरियो स्थित बेलटोला गांव जाकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलेगी और घटना का विस्तृत जानकारी लेगी. इस 21 सदस्यीय टीम का नेतृत्व भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष एसटी मोर्चा के अलावा गंगोत्री कुजूर, दिनेश उरांव, पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, ताला मरांडी, राजमहल के विधायक अनंत ओझा, मिस्त्री सोरेन, रामकुमार पाहन, अशोक बड़ाईक, मनोज पहाड़िया, सिमोन माल्टो, सुफल मरांडी, दुर्गा मरांडी, सूर्या हांसदा, सुरेश मुर्मू, रवींद्र टुडू, दानियल किस्कू, रेणुका मुर्मू, रमेश हांसदा, रामकुमार मांझी एवं गमालियल हेम्ब्रम शामिल हैं.

साहिबगंज के बोरियो की रेबिका पहाड़िन की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार

साहिबगंज : साहिबगंज के बोरियो की रेबिका पहाड़िन की मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार हुआ. रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. परिजनों ने उन्होंने भावभीनी विदाई दी. इस शव यात्रा में डीसी-एसपी भी शामिल रहे. बता दें रेबिका के पति और उसके परिवार वालों ने मिलकर उसकी नृशंस हत्या की थी. शव के कई टुकड़े किये थे. पुलिस के शव के टुकड़ों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स भेज दिया था. यहां से फिर रेबिका शव एक ताबूत में रखकर मंगलवार को उसके परिवार वालों के पास पहुंचा. बता दें कि इस मामले में रेबिका का सिर अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. इस मामले में आरोपी पति समेत उसके घरवालों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में UPA विधायकों की राज्यपाल से हुई मुलाकात

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग पुलिस लाइन में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand breaking news: हजारीबाग पुलिस लाइन में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 1

रांची : हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात किया. इस दौरान 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और आरक्षण की सीमा बढ़ाने संबंधी बिल को केंद्र सरकार को जल्द भेजने का आग्रह किया.

ताबूत में घर लौटा रेबिका पहाड़िन का शव, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

रांची : साहिबगंज के बोरियो की रेबिका पहाड़िन का शव ताबूत में घर लौटी. मंगलवार को शव आते ही परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. रेबिका के क्षत-विक्षत 18 अंगों को दुमका मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स लाया गया था. इधर, मृतिका के सिर को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी है.

CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचे यूपीए विधायक

Jharkhand Breaking News: हजारीबाग पुलिस लाइन में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand breaking news: हजारीबाग पुलिस लाइन में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस 2

रांची : खतियान और आरक्षण बिल केंद्र सरकार को जल्द से जल्द भेजने के आग्रह को लेकर यूपीए विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिलने राजभवन पहुंचे. सीएम हेमंत साेरेन समेत अन्य मंत्री साथ में हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के अलावा माले विधायक विनोद सिंह भी राजभवन पहुंचे हैं. सबसे पहले वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य विधायक राजभवन गये.

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल से होगी मुलाकात

रांची : 1932 के खतियान और आरक्षण की सीमा को बढ़ाने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व 20 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम के अलावा कांग्रेस और राजद के विधायक भी शामिल होंगे. वहीं, बीजेपी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगी. बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात को लेकर सीएम ने सभी दलों को पत्र लिखकर अपना प्रतिनिधि भेजने का आग्रह किया था.

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रांची में निकाली गई प्रभातफेरी

गुरुद्वारा गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज चौथे दिन 20 दिसंबर, मंगलवार को प्रभातफेरी सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर पूर्व पार्षद स्व0 राधाकृष्ण नागपाल, पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज,मनीष सरदाना, होला राम तेहरी के आवास के सामने से एवं विवेकानंद अस्पताल होते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर सुबह आठ बजे अरदास के साथ विसर्जित हो गई.

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी, राज्य सरकार ने की कड़ी निंदा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संदर्भ में लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान झारखंड के एक सांसद द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस पर राज्य सरकार ने कड़ी निंदा और नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि इन टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.

लोहरदगा में दो घरों में चोरी, तीन लाख के गहने पर चोरों ने किया हाथ साफ

लोहरदगा थाना से महज आधा किलोमीटर दूर देवी मंडप बाजारटांड़ और बरहनिया मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. देवी मंडप बाजारटांड़ में सुनील सिंह के आवास का ताला काट कर चोरों ने लगभग तीन लाख के जेवरात ले उड़े. इसके अलावा बरहनिया मुहल्ले में एक घर से चोरों ने चांदी के जेवरात चुरा लिया है. पुलिस को सुचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है .

राज्यपाल रमेश बैस से विधायक आज करेंगे मुलाकात

1932 के खतियान के आधार पर झारखंडियों की पहचान और राज्य में ओबीसी सहित अन्य वर्गों की आरक्षण सीमा को बढ़ाने संबंधित मुद्दे पर विधायक राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करेंगे. मंगलवार को करीब 20 विधायक दिन के 3 बजे राज्यपाल से मिलेंगे. इधर, मुख्यमंत्री ने सभी दलों को पत्र लिख कर अपना प्रतिनिधि भेजने का आग्रह किया है. 

सदन में आज पेश किया जायेगा अनुपूरक बजट

राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए मंगलवार को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट में केंद्रीय योजनाओं और केंद्रप्रायोजित योजना मद में केंद्र से मिली राशि के खर्च का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा जिन योजनाओं में केंद्र से मिली हिस्सेदारी में कम प्रावधान किया गया है उसमें संशोधित बजटीय उपबंध किया गया है. राज्य के द्वितीय अनुपूरक के करीब 2000 करोड़ रुपये होने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें