20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : एसटीएफ की कार्रवाई : 95 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में लालन का शव लेकर परिजन सीबीआई कैंप के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे है. उनका आरोप है कि आरोपी सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है. उन्होंने कहा जब तक सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक विरोध जारी रहेगा. पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

शिक्षक भर्ती मामले में पार्थ व अर्पिता 7 जनवरी तक रहेंगे जेल हिरासत में

राज्य के सरकारी स्कूलों में हुईं नियुक्तियों के घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को समाप्त हुई. इस दिन दोनों आरोपियों की बैंकशाल अदालत स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में वर्चुअली पेशी हुई. अदालत में इडी के अधिवक्ता ने दोनों आरोपियों को जमानत नहीं देने आवेदन किया

चंद्रकोना : तृणमूल के दो गुटों में मारपीट, 10 जख्मी

चंद्रकोना थाना अंतर्गत कृष्णपुर इलाके में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस दौरान इलाके में तनाव देखा गया. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले इलाके में वर्चस्व कायम रखने को लेकर तृणमूल के दो गुट आपस भिड़ गये. झड़प तृणमूल नेता व अंचल अध्यक्ष अरमान अली खान और अंचल संयोजक (कन्वेनर ) अशरफमुल मल्लिक के समर्थकों के बीच हुई. तृणमूल के एक गुट का कहना है कि वे चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे, तब उन पर हमला किया गया. वहीं, दूसरे गुट का कहना है कि पहले उनके साथ गाली-गलौज की गयी और उसके बाद उन पर हमला हुआ. इस दौरान घायल 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

छोटे भाई को चाकू से गोद मार डाला

कोतवाली थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर शहर के शरतपल्ली इलाके के एक घर में झगड़े के दौरान छोटे भाई को चाकू से वार कर मार डाला. आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक का नाम लोकनाथ पंडा (28) और आरोपी का नाम भोलानाथ पंडा बताया गया है. पता चला है कि दोनों भाइयों के बीच कुछ वर्षों से परिवारिक विवाद चल रहा था. मंगलवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उस दौरान बडे़ भाइ ने चाकू से छोटे भाई पर जानलेवा वार कर दिया. रक्तरंजित लोकनाथ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस घटना की जांच में लग गयी है.

सोती बीवी को जिंदा जलाने की कोशिश

दक्षिण 24 परगना के मोगराहाट थाना क्षेत्र के खनखड़ बाजार के माझेरपाड़ा के एक घर में घरेलू कलह के चलते सोती बीवी को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. फलस्वरूप बुरी तरह झुलसी महिला को डायमंड हार्बर सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां वह मौत से जूझ रही है. पीड़िता का नाम शहनाज खातून (22) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी शौहर ताहिरुल इस्लाम शेख फरार है. 

सुप्रीम कोर्ट में डीए मामले की सुनवाई टल गई

सुप्रीम कोर्ट में डीए मामले की सुनवाई टल गई है.

स्कूल बस व लॉरी में हुई भिड़ंत

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत फिरोजपुर में टाकी रोड पर एक स्कूल बस और लॉरी के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बस चालक समेत 25 स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाल कर धानकुड़िया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब आठ बजे की है. बशीरहाट से बारासात जा रही एक निजी स्कूल की बस में करीब 50 बच्चे सवार थे. टाकी रोड पर स्कूल बस व लॉरी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

बंगाल: बागतुई पहुंचा लालन शेख का शव,

पश्चिम बंगाल में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के बाद हंगामा शुरु हो गया है . बुधवार सुबह से भी लालन शेख का मृत देह लेकर रामपुरहाट स्थित 14 नंबर राज्य सड़क अवरोध कर बागतुई ग्राम के लोगों ने प्रदर्शन किया . दूसरी ओर लालन शेख के परिजन रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थाई कैंप के सामने भी प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं .मूल रूप से परिजन लालन शेख की हत्या में शामिल सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए. विरोध प्रदर्शन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बाद में मौके वारदात पर पुलिस ने पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके बाद मृत देह को बागतुई गांव के लिए रवाना किया गया.

कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर वसूली में बनाया रिकाॅर्ड

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर (एम्यूजमेंट टैक्स) की वसूली में वित्त वर्ष 2018-19 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है. एम्यूजमेंट विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से 13 दिसंबर तक 4.32 करोड़ से अधिक रुपये बतौर मनोरंजन कर वसूले गये हैं. निगम इसी अवधि में वित्त वर्ष 2018-19 में 3.93 करोड़ की वसूली हुई थी, जो 21 में 1 रिकॉर्ड था. यह इस बार टूट गया. मनोरंजन कर वसूली के लिए निगम ने 19 में 3. इस वर्ष बड़ा अभियान चलाया था, जिसका परिणाम दिख रहा है. चालू वित्त रुपये प्राप्त हो वर्ष के अंत तक पांच करोड़ से अधिक रुपये प्राप्त हो सकते है. निगम को इतिहास में पहली बार इतने रुपये की प्राप्ती हुई है.

विश्व भारती में आंदोलनरत छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों ने तोड़ा

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती शांतिनिकेतन के कुलपति आवास के समक्ष कुलपति के पद त्याग तथा अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा तोड़ दिए जाने का आरोप छात्रों ने लगाया है . बुधवार सुबह पूरी तरह से धराशाई अवस्था में धरना मंच देख छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हो गया. रात में ही जब सुरक्षाकर्मी मंच तोड़ने आए तो उनसे मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ हाथा-पाई भी हुई. मंच गिराए जाने के बावजूद छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. वे एक ही जगह बैठे हैं.

सीबीआई कैंप के सामने लालन का पार्थिव शरीर रख परिवार ने जताया विरोध

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में लालन का शव लेकर परिजन सीबीआई कैंप के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे है. उनका आरोप है कि आरोपी सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है. उन्होंने कहा जब तक सीबीआई अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक विरोध जारी रहेगा. पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें