लाइव अपडेट
गाजियाबाद में गोदाम में लगी भीषण आग
गाजियाबाद में रिहायशी इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. बता दें कि यह घटना सिहानी गेट के मुकन्द नगर का है.
सुब्रत रॉय को गिरफ़्तार करने सहारा शहर पहुंची लखनऊ पुलिस
सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय को गिरफ़्तार करने सहारा शहर पहुंची लखनऊ पुलिस. उपभोक्ता फ़ोरम के पुराने मामले में गिरफ़्तारी का यह मामला है. सहारा शहर का गेट पुलिस छावनी जैसी नजर आ रही है.
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन और पूजन अर्चन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका. रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में करेंगे. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के समापन अवसर पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहेंगे.
यूपी में तीन IAS अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में तीन IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसमें समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार प्रथम हटाए गए हैं. और उन्हें विशेष सचिव राजस्व बनाया गया है. वहीं खेमपाल सिंह विशेष सचिव परिवहन बने हैं. रामनारायण यादव विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाए गए हैं.
69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले में HC ने सुरक्षित रखा फैसला
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिक्षक भर्ती मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. दरअसल आरक्षित वर्ग की 19 हज़ार सीटों पर आरक्षण के मुद्दे पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस याचिका में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को दोहरा आरक्षण देने का आरोप है.
दो दिवसीय दौरे पर आज काशी पहुंचेंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. आज रेल मंंत्री रात 8 बजे वाराणसी आएंगे. यहां वो काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. और कैंट रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. इसके अलावा रेल मंत्री बीएचयू में आईआईटी छात्रों से भी मुलाकात करेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से की मुलाकात
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की.
Uttar Pradesh | Australian delegation holds a meeting with CM Yogi Adityanath in Lucknow. pic.twitter.com/1SGzPGIb7q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2022
सीएम योगी ने कानपुर को दी 387 करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर हैं. यहां सीएम चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि के कार्यक्रम में पहुंचे हैं. सीएम योगी ने कानपुर वासियों को 387 करोड़ की सौगात दी है. इसके साथ ही उन्होंने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.
लेवाना होटल को गिराने पर हाईकोर्ट की रोक
राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल को गिराने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 15 दिसंबर तक होटल के ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है. एलडीए ने 9 दिसंबर तक का लेवाना होटल के मालिकों को वक्त दिया था. आज एलडीए की नोटिस का टाइम खत्म हो रहा है. ध्वस्तीकरण शुरू होने से पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.
कानपुर में ट्रक और लोडर टक्कर में 3 लोगों की मौत
कानपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां ट्रक और लोडर की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की हुई मौत. हादसे में लोडर सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों मृतक साढ़ क्षेत्र के हिरनी गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सड़क हादसे की ये घटना घाटमपुर थानाक्षेत्र के पतारा कस्बे की है.
सीतापुर में कर चोरी करने वालों के यहां छापेमारी
सीतापुर में 8 दिसंबर को देर शाम तक जीएसटी की छापेमारी चली. छापेमारी में शामिल जीएसटी के एक अधिकारी ने बताया कि, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टैक्स नहीं देने वाले व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. यह प्रत्येक व्यवसायी के लिए नहीं है बल्कि केवल कर चोरी करने वालों के लिए है.
सीएम योगी का आज कानपुर दौरा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे लखनऊ से कानपुर जाएंगे. यहां वे चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसके साथ ही विकास परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन और परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे