लाइव अपडेट
पद्मश्री इरशाद मिर्जा का निधन
देश के मशहूर चर्म निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल के चेयरमैन पद्मश्री इरशाद मिर्जा का रविवार को सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 के वर्ष के थे और पिछले कई वर्षो से अस्वस्थ चल रहे थे. कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में उन्होंने सुबह 9:45 बजे अंतिम सांस ली. निधन की सूचना लगते ही उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर भीड़ जुटने लगी है. इरशाद मिर्जा को चर्म क्षेत्र में उल्लेखनी योगदान के लिए पद्मश्री समेत कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. रविवार की शाम को 7:30 बजे उनका जनाजा घर अब कब्रिस्तान को रवाना होगा.
सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों को दी 950 करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. इस बीच सीएम नौका विहार के सामने स्थित दिग्विजय नाथ पार्क पहुंच गए हैं. जहां मुख्यमंत्री जिले के पहले सिक्स लेन फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे और 950 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया.
नेता सदन और नेता विपक्ष बैठक में नहीं हो सके शामिल
उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर से शुरू होगा. सत्र से पूर्व आज सर्वदलीय बैठक में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सत्ता पक्ष की ओर से अपनी बात रखी. वहीं अखिलेश यादव की जगह सपा से मनोज पांडे बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस से आराधना मिश्रा, बसपा से उमाशंकर सिंह, राजा भैया और ओमप्रकाश राजभर भी बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की. यह सत्र तीन दिन का होगा. इस सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए सरकार अहम परियोजनाओं के लिए धन जुटाएगी. इससे पहले मानसून सत्र सितम्बर में आहूत किया गया था.
हापुड़ फैक्टी विस्फोट में 13 मजदूरों की हुई थी मौत
प्रदेश के हापुड़ में फैक्टरी में हुए विस्फोट में 13 मजदूरों की मौत और 20 लोगों के घायल होने के मामले में कार्रवाई की गई है. औद्योगिक विकास के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने इस मामले में गाजियाबाद के उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (एसआईडीसी) के रीजनल मैनेजर राकेश झा को निलंबित कर दिया है. राकेश झा को जांच के बाद मामले में दोषी पाया गया है.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समारोह में पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह में पहुंचे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. कार्यक्रम में शोभायात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर से निकलकर वीर बहादुर सिंह चौराहे पर पहुंचेगी. वहां से गणेश चौराहा और कचहरी चौराहा होते हुए जिला परिषद रोड स्थित शताब्दी द्वार से पुनः इंटर कॉलेज में प्रवेश करेगी. इस शोभायात्रा में शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूल कॉलेजों के 12,000 विद्यार्थी और 2,500 शिक्षक कर्मचारी शामिल हैं.
बाहुबली विजय मिश्रा पर बड़ा ऐक्शन, 11.55 करोड़ की संपत्ति आज होगी कुर्क
भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा का लखनऊ में फ्लैट आज कुर्क होगा. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित इस फ्लैट की कीमत 11.55 करोड़ है. कार्रवाई के लिए भदोही पुलिस लखनऊ पहुंच चुकी है. आज लखनऊ पुलिस प्रशासन के साथ कुर्की की कार्रवाई होगी.पेशेवर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र की आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से खरीदी गई सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य दलीय नेता होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर से शुरू होगा. सत्र से पूर्व आज सर्वदलीय बैठक होगी. बैठक में उप्र विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना के अलावा नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे. यह सत्र तीन दिन का होगा. इस सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए सरकार अहम परियोजनाओं के लिए धन जुटाएगी. इससे पहले मानसून सत्र सितम्बर में आहूत किया गया था.
सीएम योगी गोरखपुर को देंगे चार परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे. साथ ही फोरलेन सड़कों की भी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री 950 करोड़ की लागत की चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.इसके अलावा मुख्यमंत्री 399.24 करोड़ रुपये से देवरिया बाईपास के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य तथा 67.35 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल नौकायन से देवरिया बाईपास तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. इसी तरह राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया-महेवा नाले के अवरोधित, परिवर्तित और शोधन से संबंधित परियोजना का शिलान्यास भी सीएम करेंगे. इस परियोजना की लागत 53.03 करोड़ रुपये है.