लाइव अपडेट
खतौली में सबसे अधिक 56.46 प्रतिशत मतदान
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर शाम 6 बजे तक सबसे अधिक 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ. उपचुनाव में सबसे अधिक मतदान खतौली में हुआ. खतौली सीट पर रालोद के मदन भैया और भाजपा की राजकुमारी सैनी सहित कुल 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ. खतौली में प्रदेश सरकार के मंत्री और पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला. सुबह से ही मतदाताओं ने बूथों पर कतार लगाना शुरू कर दिया था.
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ संपन्न
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. शाम पांच बजे 54.5 प्रतिशत मतदान हुए थे. शाम 6 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ
खतौली में 1 बजे तक 33.2 फीसदी वोटिंग
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. खतौली में 1 बजे तक 33.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
Khatauli By Election 2022: खतौली में कई जगह EVM खराब
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. हालांकि, खतौली में कई EVM खराब होने की सूचना भी लगातार मिल रही है. घनश्यामपुर के 282 बूथ, कहलवाड़ा के बूथ संख्या 229 व 230 पर EVM खराब होने की जानकारी मिली है. इन समस्याओं के चलते मतदाताओं को वोट डालने में काफी दिक्कत हो रही है. फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
Khatauli By Election 2022: खतौली में 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान दर्ज
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. खतौली में 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
बीजेपी जीत रही है मैनपुरी, रामपुर और खतौली- भूपेंद्र चौधरी
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में वोटिंग को लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, तीनों सीट पर बीजेपी जीत रही है. उन्होंने कहा कि, मैनपुरी, रामपुर में परिवर्तन होने जा रहा है.
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में वोटिंग को लेकर आयोग से मिलेगी BJP
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में वोटिंग को लेकर बीजेपी निर्वाचन आयोग से मिलने पहुंचेगी. पार्टी नेता आयोग से समाजवादी पार्टी की शिकायत करने पहुंचेंगे. चुनाव में अराजकता को लेकर BJP शिकायत करेगी. 10.30 बजे BJP प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिलने जाएगा. मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में बीजेपी नेता आयोग से मिलने जाएंगे.
Khatauli By Election 2022: खतौली में वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाता
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. हल्की धूप निकलने के साथ ही पोलिंग बूथों पर वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी है. हर वर्ग के लोग यहां मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं.
Khatauli By Poll: खतौली में 9 बजे तक 6.9 फीसदी मतदान
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. खतौली में 9 बजे तक 6.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
Khatauli By Poll 2022: सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर
खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है. इन उपचुनावों प्रचार में सपा और भाजपा दोनों नहीं अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
Khatauli By-Election 2022: खतौली के सीओ पर सपा ने लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. मुस्लिम मतदाताओं का आधार कार्ड देखकर उन्हें डाटकर वापस भगा रहें. संज्ञान ले चुनाव आयोग, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो सुनिश्चित!'
खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं का आधार कार्ड देखकर उन्हें डाटकर वापस भगा रहें।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 5, 2022
संज्ञान ले चुनाव आयोग, सीओ को तत्काल सस्पेंड कर निष्पक्ष चुनाव हो सुनिश्चित!@ceoup@ECISVEEP pic.twitter.com/F6Yd73aVEn
UP By-Election 2022: राजकुमारी सैनी ने किया मतदान
मुज़फ्फरनगर की खतौली सीट पर भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया. राजकुमारी ने अपना वोट कर दिया है. साथ ही जनता से मतदान की अपील की है. वहीं दूसरी ओर सपा ने आरएलडी गठबंधन के साथ यहां से मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल जनता किसे अपना विधायक चुनती है, इसका फैसला तो आने वाली आठ तारीख को ही तय होगा.
Khatauli By Election: सीएम योगी ने ट्वीट कर की मतदान की अपील
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा के मतदाओं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मतदान की अपील की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाइयो-बहनो! सुरक्षा, विकास व सुशासन के लिए आज मतदान अवश्य करें. हर वोट अमूल्य है. पहले मतदान-फिर जलपान!
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भाइयो-बहनो!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 5, 2022
सुरक्षा, विकास व सुशासन के लिए आज मतदान अवश्य करें।
हर वोट अमूल्य है।
पहले मतदान-फिर जलपान!
Khatauli By Election: वोटिंग के लिए 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य होंगे. इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट व फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज शामिल हैं.
Khatauli By Election: ये पहचान पत्र भी होंगे शामिल
इसके साथ ही केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड भी शामिल हैं।
Khatauli By Election: खतोली में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों पर पुलिस-प्रशासन की विशेष निगाह है. खतौली के उप चुनाव में 3,12,446 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1,67,070 और महिला मतदाता 1,45,348 हैं अन्य वोटर 19 हैं.
Khatauli By Election: खतोली में 369 बूथों पर मतदान
खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को 170 मतदान केंद्रों के 369 बूथों पर तीन लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन ने विधानसभा को नौ जोन और 37 सेक्टर में बांटा है. पुलिसकर्मियों और मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. उप चुनाव में करीब ढाई हजार पुलिस बल तैनात रहेगा.