लाइव अपडेट
दिल्ली में 2.5 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, नई दिल्ली से 8 किमी पश्चिम में आज रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
गैंगस्टर-आतंक गठजोड़ मामले में एनआईए ने 13 जगहों पर मारे छापे
गैंगस्टर-आतंक गठजोड़ मामले में एनआईए ने विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 13 स्थानों पर छापे मारे.
सीएम कोनराड संगमा ने कहा, हिंसा के बाद असम-मेघालय सीमा वार्ता की प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो गई
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार को कहा कि 22 नवंबर को मुकरोह गांव में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत के बाद सीमा विवाद को सुलझाने के लिए असम और मेघालय के बीच दूसरे दौर की वार्ता प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो गई है. असम और मेघालय ने अंतर-राज्यीय सीमा से लगे 12 विवादित क्षेत्रों की पहचान की है. जुलाई 2021 में पहले दौर की चर्चा शुरू करने वाले पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों ने इस साल मार्च में छह क्षेत्रों में मतभेदों को दूर करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. संगमा ने यहां कहा, ‘‘स्थिति (सीमा वार्ता के लिए) थोड़ी जटिल है और हम तुरंत आगे बढ़ने में समर्थ नहीं हैं। इसमें देरी हो सकती है.
दिल्ली में आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है.
'द कश्मीर फाइल्स' पर आईएफएफआई जूरी प्रमुख की टिप्पणी पर फडणवीस ने दिया करारा जवाब
मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर आईएफएफआई जूरी प्रमुख की टिप्पणी पर मंगलवार को कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाया गया सच, रिसर्च के बाद दिखाया गया. भारत के सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है. किसी को भी फिल्म के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
टाटा ग्रुप ने विस्ताराऔर एयर इंडिया के विलय का किया ऐलान
टाटा समूह ने मार्च 2024 तक अपनी एयरलाइंस, विस्तारा और एयर इंडिया के समेकन की घोषणा की.
केंद्र ने अधिवक्ता संतोष गोविंदराव और मिलिंद मनोहर को बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया
केंद्र ने अधिवक्ता संतोष गोविंदराव चपलगांवकर और मिलिंद मनोहर सथाये को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त किया है. इन दोनों को दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. वे जल्द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.
'खरगे ने गुजरात का अपमान किया, गुजरात की जनता आईना दिखाएगी'- बीजेपी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन करगे के बयान पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तमल करना निंदनीय है और गुजरात का अपमान है. ऐसे में इसके प्रतिक्रिया में गुजरात की जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी.
श्रद्धा हत्याकांड मामले में 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति लेगी दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति लेगी. यह जानकारी स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने दी है.
Shraddha murder case | Delhi Police will seek permission from the court to conduct narco test on December 1: Special CP law & order, Sagar Preet Hooda
— ANI (@ANI) November 29, 2022
फिर गिरता जा रहा है दिल्ली में हवा को गुणवत्ता का स्तर
दिल्ली में हवा को गुणवत्ता का स्तर फिर गिरता जा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज सुबह 313 पर दर्ज किए गए वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. देखिए बारापुला और अक्षरधाम के दृश्य की तस्वीर,
Air quality in Delhi dips to the 'Very Poor' category with the Air Quality Index (AQI) recorded at 313 this morning.
— ANI (@ANI) November 29, 2022
Visuals from Barapullah and Akshardham. pic.twitter.com/kXnqCp0ud2
पंजाब के अमृतसर में सीमा पर तैनात जवानों ने मार गिराया एक ड्रोन
पंजाब के अमृतसर में सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव- चाहरपुर, जिला-अमृतसर ग्रामीण के पास पड़ने वाले इलाके में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की घेराबंदी की गई. पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया है.
Amritsar, Punjab | Border Security Force troops deployed at the border shot down a drone entering from Pakistan into Indian territory in the area falling near Village - Chaharpur, District - Amritsar Rural. Area was cordoned, police & concerned sister agencies informed. pic.twitter.com/6OOGjp4NLA
— ANI (@ANI) November 29, 2022
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे इंडोनेशियाई समन्वय मंत्री
राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के इंडोनेशियाई समन्वय मंत्री, डॉ मोहम्मद महफुद एमडी आज दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशियाई मंत्री के साथ उलेमा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा.
Indonesian Coordinating Minister for Political, Legal and Security Affairs, Dr Mohammed Mahfud MD to meet with National Security Advisor Ajit Doval in Delhi today. The Indonesian minister will be accompanied by a high-level delegation of Ulema.
— ANI (@ANI) November 29, 2022
(File pic) pic.twitter.com/NfmlSNREXR
भारतीय नौसेना दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास जारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हो सकती है शामिल
विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना दिवस समारोह के लिए पूर्वाभ्यास जोर पकड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर 2022 को समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी शामिल होने की संभावना है.
#WATCH | Rehearsal for Indian Navy Day celebrations pick up pace in Visakhapatnam. President Droupadi Murmu is also likely to attend the celebrations on 4 December 2022. (28.11) pic.twitter.com/uEuwUhbbQ2
— ANI (@ANI) November 28, 2022