20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बिहार कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

पानी भरी बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत

जहानाबाद के काको पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव में पानी भरी बाल्टी में डूबने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. मृतक अरविंद मालाकार का पुत्र चीकू है. बताया जाता है कि बच्चा अपने घर में खेल रहा था. घर में पानी भरी बाल्टी थी. बच्चा खेलते-खेलते बाल्टी के पास चला गया और उसमें गिर पड़ा. परिजनों की नजर जब उस पर पड़ी तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी.

शेरपुर में खिड़की से मोबाइल चुराता युवक धराया

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर कायस्थ टोला निवासी सुजीत कुमार के घर की खिड़की तोड़ कर मोबाइल चोरी कर ली गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुजीत ने एक स्थानीय युवक को दबोच लिया है. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बिहार कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर

बिहार कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लग गयी. सेविका चयन मार्गदर्शिका 2022 को स्वीकृति मिली है. सेविका चयन प्रक्रिया ऑनलाइन किया जाएगा. सेविका के लिए इंटर और सहायिका के लिए मैट्रिक योग्यता रखा गया है. सेविका और सहायिका की बहाली में बिहार के स्थानीय वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है. बहाली में गड़बड़ी होने पर अपील का अधिकार रहेगा.

बिहार के चीफ सेक्रेटरी मांगा तीन दिन का समय

बिहार के चीफ सेक्रेटरी द्वारा तीन दिन का समय मांगा गया है. उम्मीद है तीन से चार नंबर कम कटऑफ पर प्रीलिम्स का संशोधित रिजल्ट निकाला जाएगा. इसके साथ ही 67वीं मेंस का भी डेट आगे बढ़ने की संभावना है.

घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को बोलेरो ने रौंदा, एक की मौत

सासाराम के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे सड़क से सटे परानपुर गांव में बोलेरो की चपेट में आने से एक ढाई साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के वक्त दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. परिजनों द्वारा जख्मी बच्ची का इलाज दिनारा स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.

बक्सर में पिस्टल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

बक्सर के धनसोई थाने की पुलिस ने पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ में उसके पास से पिस्तौल और 17 गोली बरामद की है. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक खरवानिया गांव का रहने वाला दिनेश कुमार उर्फ सुगा बताया जाता है.

नशे में दो नशेड़ी गिरफ्तार

औरंगाबाद के रफीगंज थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राम इकबाल ने बताया कि खड़वा गांव निवासी रविरंजन कुमार सिंह को बस स्टैंड व थाना गली निवासी पिंटू गुप्ता को थाना के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

जगदानंद सिंह के ऑफिस लौटने पर बोले तेजस्वी यादव

जगदानंद सिंह के ऑफिस लौटने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग जगदानंद सिंह को जानते नहीं हैं. जगदानंद सिंह बिल्कुल भी नाराज नहीं है.

बिहार कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू

बिहार कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी. बैठक सीएम की अध्यक्षता में होगी.

BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने अभ्यर्थियों को मिलने के लिए बुलाया है. अब कुछ निर्णायक डिसीजन की संभावना है. छात्रों का कहना है कि हमलोग डटे रहेंगे, जब तक मांग पूरी न हो जाए.

अरवल में दबंगों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया

अरवल में दबंगों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया. इस दौरान दोनों बुरी तरह से झुलस गयी थी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों की मौत हो गयी.

पटना में पासी समाज का उग्र प्रदर्शन

पटना में पासी समाज का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ को काबू करने पहुंची फोर्स

समस्तीपुर में दुकान लूटने आये अपराधी की पिटाई से मौत

समस्तीपुर के ताजपुर में ज्वेलर्स की दुकान को लूटने पहुंचे अपराधियों को लोगों ने पकड़कर की पिटाई, दो बाइकों को किया आग के हवाले. चार अपराधियों में से एक अपराधी की हुई मौत और अन्य तीन का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज. चारों अपराधी को घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अपराधी के फायरिंग में एक व्यक्ति घायल.

बाबा रामदेव पर सीजेएम के कोर्ट में परिवाद दायर

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी एम राजू नैयर ने महिलाओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज किया है. इसमें पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के बाबा राम देव को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तिथि तय की है. एम राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने पूणे में मंच से कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं.

दलाई लामा के आगमन को लेकर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने लिया जायजा

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सोमवार की शाम को स्पेशल ब्रांच के एसपी ने दलाई लामा के प्रवास स्थल व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये. स्पेशल ब्रांच के एसपी सिक्यूरिटी प्रवीण शुक्ला के साथ ही डीएसपी अरविंद शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि दलाई लामा के 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचने की संभावना है और कालचक्र मैदान में उनके तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम तय है.

31 दिनों में 14 हत्यारे व नौ दुष्कर्मियों सहित 412 को दी गयी सजा

बिहार पुलिस ने कोर्ट में पैरवी कर अक्तूबर में 318  कांडों में 412 अपराधियों को सजा दिलायी है. राज्यभर में विभिन्न कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये गये इन अपराधियों में 31 को आजीवन कारावास, 19  को 10 वर्ष अथवा इससे अधिक साल की सजा सुनायी गयी है. पाॅक्सो के 14 कांड में 19 अभियुक्तों का सजा दी गयी है. दुराचार के नौ मामलों में सुनवाई पूरी हुई. इसमें नौ लोगों को सजा दी गयी. 80 अपराधियों को 10 साल से तथा 282 को दो साल अथवा इससे कम की सजा सुनायी गयी है. पटना में दोष सिद्ध अपराधकर्मियों की संख्या सबसे अधिक 101 है. बक्सर में 56 दरभंगा में 26 कटिहार में 18 औरंगाबाद लोगों को सजा सुनायी गयी है.

अरवल में दबंगों ने मां-बेटी को जिंदा जलाया, दोनों की हुई मौत

अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में अपराधियों ने एक घर में आग लगा दी. इस अगलगी में मां-बेटी बुरी तरह झुलस गयी. घटना सोमवार के रात की है. मंगलवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में दोनों की मौत हो गई. परासी थाना अध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि मां सुमन देवी और बेटी शारदा कुमारी की मौत हो गई है.मृतका सुमन देवी के पति अजीत पासवान एक मामले में जेल में बंद है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें