22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: साहिबगंज में पतंग उड़ाने के दौरान करंट से झुलसा बच्चा, चल रहा इलाज

Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. यहां आपको झारखंड राज्य की हर छोटी-बड़ी खबरें सबसे पहले मिलेंगी. तमाम लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पतंग उड़ाने के दौरान करंट से बच्चा झुलसा

साहिबगंज-मालदा रेल मंडल के साहिबगंज- महाराजपुर रेलखंड के बीच सकरीगली रेलवे स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में सोमवार की सुबह पतंग उड़ाने के क्रम में रेलवे के 25 हजार के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया. परिवार वालों ने आनन-फानन में झुलसे बालक को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां झुलसे बच्चे का इलाज किया जा रहा है.

मंगलहाट के मजदूर की गोवा में मौत, शव‌ पहुंचा गांव

साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत महासिंहपुर पंचायत के मुंडमाला गांव के विष्णु साहा (25 वर्ष) की मौत शनिवार की रात को गोवा में हो गई. आज सोमवार को उसका शव गांव पहुंचा. हिंदू रीति रिवाज से सुबह 10 बजे मंगलहाट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक पिछले दो वर्षों से गोवा में मजदूरी कर रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रांची के मांडर में बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत

राजधानी रांची के मांडर में एक बोलेरो और ट्रैक्टर के बीच सोमवार को टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. घायलों में चान्हो मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय महतो भी शामिल हैं. बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हुई है.

रांची के नगड़ी में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. गोली लगने से घायल व्यक्ति को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बुंडू में सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

रांची जिला के बुंडू में सड़क दुर्घटना 60 वर्षीय सुखलाल लोहरा की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से सुखलाल की मौत हो गयी. दुर्घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये हैं.

कतरास-बाघमारा हीरक रोड पर दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के कतरास-बाघमारा हीरक रोड श्मशान काली मंदिर के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में खोनाठी बस्ती निवासी दीपू साव तथा बोकारो के जैना मोड़ के राजू महतो की मौत हो गयी. सोनू महतो का धनबाद में इलाज चल रहा है. दोनों बाइक को बरोरा पुलिस ने जब्त कर लिया है. बोकारो के राजू महतो अपनी भगिनी की शादी में मुराइडीह कॉलोनी बहालडीह आया हुआ था.

गिरिडीह में फांसी के फंदे पर लटका मिला दंपती का शव

गिरिडीह में एक दंपती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगडगी की है. मौके पर पहुंची जमुआ थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

एचईसी के कर्मचारियों ने 23वें दिन गेट के बाहर हवन करके जताया विरोध

मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज ‘एचईसी’ के अधिकारियों ने गेट के सामने हवन करके अपना विरोध जताया. एक साल से अधिकारियों को वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में अधिकारी 23 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि वे हवन करके ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे एचईसी को बचा लें.

दहेज मामले के वारंटी को गिरफ्तार करने बिहार से आये दो पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पीटा

दहेज मामले के एक वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए बिहार के सीवान जिला से सादे लिबास में आये दो पुलिसकर्मियों को अपहरणकर्ता समझकर ग्रामीणों ने पीट दिया. दोनों पुलिसकर्मी राजधानी रांची में कांके पुलिस को बिना जानकारी दिये गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे. कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी की घटना है.

रांची में कोयला चोरों से टीएसपीसी के सदस्यों ने की मारपीट

राजधानी रांची के बुढ़मू में मोटरसाइकिल से कोयला चोरी करके लाने वालों के साथ प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों ने मारपीट की है.

अज्ञात लोगों ने गौकशी के आरोपियों की दुकान जलाई

गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित दुकान को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. यह दुकान गौकशी के आरोपियों का है. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने आरोपियों के मुर्गा दुकान में आग लगाई है. इससे दुकान जल कर राख हो गई. वहीं कई दुकान जलने से बचा.

बुढ़मू के कोयजाम चवनिया घाटी में टीपीसी उग्रवादियों ने कोयला ढोने वालों को पीटा

टीपीसी उग्रवादियों ने दुपहिया वाहनों से अवैध कोयला ढुलाई करने वालों की पिटाई की है. थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोयजाम चवनिया घाटी की है. हालांकि इस बाबत किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस घटना से अवैध कोयला ढूलाई करने वालों में डर का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें