18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा के कुड़ू में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पिकअप वैन जब्त

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

लोहरदगा के कुड़ू में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पिकअप वैन जब्त

कुडू (लोहरदगा) : कुड़ू- रांची मुख्य पथ पर बरवाटोली मित्रा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि कैरो थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव निवासी स्वर्गीय जोधन महली की 40 वर्षीय पत्नी लिखिया देवी पिछले कुछ दिनों से कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर भटकती फिर रही थी. शुक्रवार को मित्रा पेट्रोल पंप के समीप महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी. इसी बीच कुडू से रांची की तरफ जा रही पिकअप वैन की चपेट में आ गई. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है.

हजारीबाग के बरकट्ठा और बिहार के रोहतास में 3 आरोपियों के घर चिपका नोटिस

बरकट्ठा : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में वर्षों से फरार तीन आरोपियों के घर जाकर इश्तिहार चिपकाया है. पुलिस ने अवैध उत्खनन मामले को लेकर वन अधिनियम के फरार आरोपी ग्राम कुदर डोमचांच कोडरमा निवासी राजू मेहता उर्फ राजेंद्र मेहता पिता बाबूलाल मेहता, गौवध पशु क्रूरता अधिनियम के आरोपी ग्राम चेनारी रोहतास निवासी शमीम कुरैशी तथा पशु क्रूरता अधिनियम के आरोपी बिक्रमगंज रोहतास बिहार निवासी आजाद कुरैशी के घर जाकर न्यायालय के फरारी इश्तिहार चिपकाया है. इसके बाद भी काेर्ट में सरेंडर  नहीं करने पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी एवं आगे की कार्रवाई के लिए कुर्की जप्ती की जायेगी. कार्रवाई के दौरान इश्तिहार चिपकाने वाले पुलिस दल में एसआई राम सिंह गगराई, एएसआई मनोज सिंह समेत अन्य शामिल थे.

झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर के उत्येल नदी के पास नाबालिग का मिला शव

सिमडेगा : कुरडेग थाना क्षेत्र के कोकड़ाछेरा निवासी 12 वर्षीय सुनील राम की हत्या कर अपराधियों ने झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर के उत्येल नदी पुलिया के पास झाड़ी में उसका शव फेंक दिया. जानकारी के अनुसार, सुनील राम डुमरडीह पुल के पास ओड़िशा जाने वाले मार्ग पर सीताराम पासी के ढाबे पर काम करता था. घटना के एक दिन पहले ढाबा से काम छोड़कर चला गया था. दूसरे दिन गुरुवार को ग्रामीणों ने शव को नदी के पास झाड़ी में देखा और ओड़िशा पुलिस एवं सिमडेगा के कुरडेग थाना की पुलिस को सूचना दी. कुरडेग थाना के पदाधिकारी और ओड़िशा के तलसेरा पुलिस के पदाधिकारी दोनों घटनास्थल पर पहुंचे. ओड़िशा क्षेत्र होने के कारण तलसरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुंदरगढ़ भेज दिया गया.

वीडियो गेम में हारने से परेशान चक्रधरपुर के एक नाबालिग ने किया सुसाइड

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के रेलवे कॉलोनी में वीडियो गेम में हारने से परेशान 14 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दिया. रेलवे कॉलोनी निवाी एस श्रीधर के पुत्र एम शिवेन ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा था. इस दौरान उसे हार का सामना करना पड़ा. इससे परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. परिवार वालों का कहना है कि वह हमेशा ऑनलाइन गेम खेलता था. खेलते-खेलते कभी हंसता और कभी मायूस हो जाता था. परिवार के लोग उसे समझाते भी थे, लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठायेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था.

गढ़वा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला सहित आठ लोग घायल

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में शुक्रवार को महिला सहित दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये हैं. घायलों में एक पक्ष के कृष्णा पाल, उसकी पत्नी मंजू देवी, पुत्री चमेली कुमारी एवं रमता कुमारी एवं दूसरे पक्ष के उदय लाल, उसकी पत्नी किरण देवी, उसका पुत्र अमरदीप लाल एवं पुत्री प्रीति कुमारी के नाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष के चमेली कुमारी ने बताया कि गढ़वा थाना के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए आती-जाती है. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लड़की पर टीका-टिप्पणी की. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में नोक-झोंक हो गयी, जो बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गयी. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. काफी देर तक लाठी-डंडे से मारपीट होते रह गयी, जबकि दूसरे पक्ष के उदय लाल ने लड़की के खिलाफ टीका-टिप्पणी किये जाने को गलत बताया. उसने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग गलतफहमी में गलत तरीके से उनके परिवार पर हमला किये. सभी घायलों को लहूलुहान स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया है.

पलामू के छेचानी आंगनबाड़ी केंद्र में माड़ भरे टब में गिरने से दो बच्ची झुलसी, रेम्स रेफर

पलामू : तरहसी थाना क्षेत्र की सेलारी पंचायत अंतर्गत छेचानी आंगनबाड़ी केंद्र में दो बच्ची के शरीर पर गर्म माड़ गिर जाने से झुलस गयी है. तत्काल इलाज के लिए MMCH, मेदनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, छेचानी उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन के तहत भात बनाकर उसके माड़ को टब में रखा गया था. इसी बीच खेलने के क्रम में बच्ची टब में गिर गयी. इसी दौरान उसकी सगी बहन उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी गिर गयी. जिसके कारण दोनों बच्ची पूरी तरह से झुलस गयी. दोनों बच्ची परमेश्वर साव के हैं. एक का उम्र ढाई एवं दूसरा साढ़े चार वर्ष है. घटना की जानकारी मिलने पर तरहसी थाना के पुलिस स्कूल पहुंच कर मामले की छानबीन की.

RPF ने रेलवे संपत्ति खरीदने वाले युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रेलवे सुरक्षा बल लोहरदगा एवं सीआइबी रांची की टीम ने चोरी की रेलवे संपत्ति खरीदने वाले गुमला निवासी फिरोज अंसारी पिता जुलफान अंसारी को उसके कबाड़ी दुकान से गिरफ्तार किया. फिरोज अंसारी की कबाड़ी दुकान लोहरदगा रोड गुमला मे है. रेलवे सुरक्षा बल लोहरदगा के इंचार्ज डीके सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी मे फिरोज के कबाड़ी दुकान से तीन टुकड़ा रेलवे लाइन और पांच पीस पेंडरोल क्लिप बरामद किया गया. युवक को गिरफ्तार कर बिरसा मुंडा जेल रांची भेज दिया गया.

गढ़वा में ACB ने एक मुखिया को किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गढ़वा जिला में एक मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुखिया का नाम अजय गुप्ता बताया जा रहा है. वह कोलझिकी पंचायत का मुखिया है.

दुमका के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, एक युवती झुलसी

दुमका में एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में सिलेंडर से आग लग गई. जिससे कई कमरे जलकर राख हो गये हैं. लड़कियों के डॉक्यूमेंट भी जल गये हैं. इस हादसे में एक युवती झुलसी गई है. वह फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है. बताया जा रहा है कि यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ है.

रांची के बिरसा चौक के पास हटाया जा रहा अतिक्रमण

रांची में आज रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रांची के बिरसा चौक से हरमू बाईपास जाने वाली सड़क के पास रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

धनबाद सदर अस्पताल के मेडिसिन स्टोर में आज से मरीजों को मिलेंगी 23 तरह की दवाएं

कोर्ट रोड स्थित धनबाद सदर अस्पताल के ओपीडी इलाज कराने पहुंचे मरीजों को 25 नवंबर से सभी 23 तरह की दवाएं मिलेंगी. गुरुवार को मेडिसीन स्टोर में समाप्त हुई सभी दवाओं का स्टॉक मंगाया गया. एक सप्ताह से सदर अस्पताल के ओपीडी स्थिति मेडिसिन स्टोर में सर्दी, खांसी, बुखार, गैस सहित अन्य तरह की दवाएं समाप्त हो गयी थी. ऐसे में ओपीडी में इलाज कराने के बाद मेडिसिन स्टोर के काउंटर पहुंचे मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखीं गयी विभिन्न बीमारियों की दवाएं नहीं मिल पा रही थी. शुक्रवार से मरीजों को परेशानी नहीं होगी.

केंद्र की बजट पूर्व चर्चा आज, वित्त मंत्री व सचिव गये दिल्ली

जीएसटी कंपनसेशन बंद होने से झारखंड सरकार को हर वर्ष 4.5 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. राज्य भारत सरकार से अगले पांच वर्षों तक जीएसटी कंपनसेशन जारी रखने की मांग करेगा. शुक्रवार को दिल्ली में केंद्र सरकार ने बजट पूर्व चर्चा के लिए सभी राज्यों की बैठक बुलायी है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह दिल्ली गये हैं. वह राज्य की ओर से भारत सरकार को मांगों से अवगत कराते हुए बेहतर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर सुझाव प्रस्तुत करेंगे. इसी वर्ष जून माह में जीएसटी कंपनसेशन बंद होने के बाद राज्य के वित्तीय हालात से केंद्र को अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें