20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित

Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित
Jharkhand breaking news: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित 1

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में गंगा उत्सव बुधवार से शुरू हो गया. इस आयोजन में सैंड आर्ट के कलाकार अमृत प्रकाश ने अपनी आकर्षक कला का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सैंड से मां गंगा की अनाेखी कलाकृति बनायी है. गंगा उत्सव में आने वाले तमाम लोगों के लिए यह सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

देवघर के नंदन पहाड़ के पास दो छात्रों से मोबाइल और पैसे की छिनतई

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप रहने वाले दो युवकों से कुछ असामाजिक तत्वों ने पिस्टल का भय दिखाकर पहले उसके साथ मारपीट की. इसके बाद मोबाइल और पैसे की छिनतई की. इस मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के संकरी गांव निवासी 20 वर्षीय सरोज दास एवं निरोज कुमार दास ने संयुक्त रूप से नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में जिक्र है कि हर दिन की तरह 22 नवंबर की शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए बेलाबागान नंदन पहाड़ होते हुए जा रहा था. तभी वहां घात लगाकर बैठे दो युवकों ने अचानक से उसकी साइकिल रोक दी. मोबाइल एवं रुपये मांगने लगे. नहीं देने पर दोनों युवकों ने पिस्टल सटाकर झाड़ी की तरफ ले जाकर मारपीट किया. इसी बीच उनलोगों ने दोनों के पॉकेट से एक-एक हजार रुपये एवं दो मोबाइल छीन कर फरार हो गये. नगर थाना प्रभारी ने शिकायत की गंभीरता को देखकर मामला दर्ज करते हुए छापेमारी शुरू कर दी है.

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ रोड में ऑटो पलटने से नाबालिग समेत 4 लोग घायल

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ मुख्य मार्ग स्थित शांति नगर के पास तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए. घायल सभी व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला को गंभीर अवस्था होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, चाईबासा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि चक्रधरपुर थाना स्थित सिमिदीरी गांव निवासी गुरुवारी बांकिरा (55 वर्ष), पुनी बांकिरा (60 वर्ष), अमर बांकिरा (25 वर्ष) और बीरसिंह बांकिरा (8 वर्ष) ऑटो से सोनुआ थाना क्षेत्र के बिदरी गांव गया था. बुधवार की शाम चक्रधरपुर स्थित सिमिदीरी अपनी गांव लौट रहे थे. इस बीच चक्रधरपुर के शांति नगर के पास ऑटो पलट गयी. जिसमें चारों व्यक्ति घायल हो गए. इधर, घटना के बाद से ऑटो चालक विक्रम बांकिरा गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

हजारीबाग के विभिन्न लॉज से मोबाइल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग : विभिन्न लॉज से मोबाइल चोरी करनेवाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 16 मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में कोर्रा थाना क्षेत्र के जबरा मुहल्ला के अनिकेत कुमार पिता संतोष प्रसास, मटवारी बाबू गांव के मो आफताब उर्फ सोनू पिता मो मुस्तकीम और बरकट्ठा थाना क्षेत्र के तुयो गांव के प्रमोद कुमार पिता अरुण प्रसाद का नाम शामिल है. कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी अनिकेत और मो आफताब लॉज से विद्यार्थियों का मोबाइल चोरी कर बाबू गांव स्थित ओम मोबाइल टेलीकॉम में बेचते थे. इसकी गुप्त सूचना पर दुकान संचालक प्रमोद को पकड़़ा गया. इसकी निशानदेही पर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. दुकान से चोरी की 16 मोबाइल पुलिस ने जब्त किया.

रांची के एदलहातू में जमीन कारोबारी धवन राम की गोली मारकर हत्या

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातू में अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन राम की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल धवन राम को रिम्स भेजा, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

हजारीबाग की सिरमा पंचायत भवन में सोलर प्लेट चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत सिरमा पंचायत भवन में सोलर प्लेट चोरी के 24 घंटे के अंदर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़कागांव का पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि सिरमा पंचायत भवन में सोलर प्लेट और बैटरी चोरी होने को लेकर बड़कागांव थाना में गत 22 नवंबर को मुखिया एवं पंचायत सेवक ने आवेदन दिया था. इस मामले में मोहम्मद इरफान को नामजद आरोपी बनाया गया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू किया. इस दौरान बड़कागांव पुलिस ने सिरमा पंचायत निवासी इरफान खान पिता स्वर्गीय अशरफ अली (26 वर्ष) एवं छवानियां निवासी मो अब्बास अंसारी (37 वर्ष) पिता मोहम्मद सोबराती मियां को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया. 

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में पुलिस ने अवैध महुआ शराब को किया नष्ट

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंदगांव के साप्ताहिक हाट में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. बंदगांव थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साप्ताहिक हाट बाजार में अवैध महुआ शराब की बिक्री होती है. सूचना के बाद बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान की जानकारी मिलते ही शराब विक्रेता अवैध शराब को छोड़ भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने सभी महुआ शराब को नष्ट कर दिया.

हजारीबाग के चौपारण में सड़क हादसे में एक की मौत, विरोध में GT रोड जाम

हजारीबाग : चौपारण प्रखंड NH-2 स्थित महूदि बारा के पास बुधवार को वाहन की चपेट में आने से लेंबोइया देवी पति खीरू साव की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम के दौरान दोनों तरफ से गाड़ियां की लंबी कतार लग गयी. मृतक लेम्बोइया वृंदावन की रहने वाली थी. शादी समारोह में भाग लेने अपनी मायके गया के मानपुर जा रही थी. रोड पास करने के दौरान वाहन की चपेट में आ गयी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने घंटों मशक्कत के बाद जाम हटाया.

झारखंड TAC की बैठक शुरू, नगर निकाय चुनाव में ST आरक्षण पर होगी चर्चा

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित
Jharkhand breaking news: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित 2

रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (Tribal Advisory Council- TAC) की 25वीं बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुरू हो गयी है. इस बैठक में राज्य के अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled Area) में नगर निकायों के विभिन्न पदों पर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. TAC की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

पलामू में पांकी के वर्तमान और पूर्व विधायक दिखे एक साथ, कोर्ट ने किया बरी

Jharkhand Breaking News: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित
Jharkhand breaking news: साहिबगंज के गंगा उत्सव में सैंड आर्ट लोगों को कर रहा आकर्षित 3

पलामू : आदर्श आचार संहिता के एक मामले में MP-MLA स्पेशल कोर्ट मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मुंडा की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में पांकी के वर्तमान विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह समेत लाल सूरज को रिहा कर दिया. इस मामले में लेस्लीगंज के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने लेस्लीगंज थाना में तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस प्राथमिकी में आरोप था कि बिना अनुमति के पार्टी कार्यालय खोला गया था जो आचार संहिता का उल्लंघन था. इस मामले में कोर्ट में अभियोजन की ओर से  11 लोगों की गवाही हुई. लेकिन, कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कुशवाहा शिवपूजन मेहता, देवेंद्र कुमार सिंह और सूरज लाल को रिहा कर दिया. इधर, कोर्ट से बाहर निकलने के क्रम में तीनों कट्टर प्रतिद्वंदी एक साथ दिखे. तीनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने भी इनकी खूब तस्वीर उतारी.

रांची में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अनिल सिंह के घर IT की रेड

रांची : अशोक नगर स्थित पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. मंगलवार रात से छापामारी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियर अनिल सिंह के आवास से नगदी सहित कई दस्तावेज मिले हैं. हालांकि, किसी आयकर अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, तीन घंटे देर से खुलेगी

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से ट्रेन संख्या 15661 रांची – कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव कर दिया गया है. आज यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देर से खुलेगी. रांची से इसके खुलने का समय 20:30 बजे है. आज यह ट्रेन अपने तय समय की बजाय 23:30 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

बोकारो में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में युवती बरामद

बोकारो के सेक्टर 12 थाना अंतर्गत रामगढ़ - पुरुलिया नेशनल हाईवे के किनारे गर्गा पुल के पास एक अज्ञात महिला बेहोशी की हालत में मिली. लोगों ने बताया कि महिला को किसी ने वहां लाकर फेंक दिया है. जानकारी के मुताबिक युवती सड़क किनारे बेसुध पड़ी थी, जिसपर आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना को दी. पुलिस ने युवती के चेहरे पर पानी का छींटा मारा तो वह उठ पड़ी. पुलिस युवती को सदर अस्पताल लेकर गई.

उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार हुआ कमलदेव हत्याकांड का मुख्य आरोपी

चक्रधरपुर के कमल देव गिरि हत्याकांड के मुख्य आरोपी सतीश प्रधान को पुलिस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं.

गांडेय पुलिस ने मवेदी लदा तीन ट्रक किया जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह के गांडेय पुलिस ने अहले सुबह गिरनियां मोड़ से मवेशी लदा तीन ट्रक जब्त किया है. इस दौरान पुलिस चालक, उप चालक समेत मवेशी तस्कर को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मवेशी लदा ट्रक संख्या बीआर 27 पी 8173, बीआर 01 जीके 5517,बीआर 27 जी 6557 गांडेय-गिरनियां रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा रही थी. इस क्रम में गुप्त सूचना पर गांडेय पुलिस ने मवेशी लदे तीनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया. पूछताछ के बाद मवेशी लदे ट्रक को पचंबा गौशाला ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें