लाइव अपडेट
बैरकपुर का एक ऐसा स्कूल जहां पढ़नेवाले मात्र 4 और पढ़ानेवाले है 17
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित अधिकतर सरकारी स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. छात्रों के अनुपात में शिक्षक नहीं हैं. इसके चलते एक शिक्षक दो कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ा रहे हैं. लेकिन उत्तर 24 परगना के बैरकपुर शिल्पांचल की कहानी इससे काफी जुदा है. यहां दर्जनों ऐसे स्कूल हैं, जहां गिनती के विद्यार्थी हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि दर्जनभर शिक्षक नियुक्त हैं. इसका खुलासा हाल ही में आरटीआइ के जरिये हुआ है. आरटीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक, बैरकपुर शिल्पांचल में 45 ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जहां 20 से भी कम विद्यार्थी पढ़ते हैं.
विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिले शुभेंदु
पश्चिम बंगाल की राजनीति में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग हमेशा ही चलता रहा है. लेकिन शुक्रवार को विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री के बुलाए जाने पर शुभेंदु अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक अग्निमित्रा पाल और मनोज टिग्गा भी इस दौरान मौजूद थे. विधानसभा में पहली बार नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ममता के कार्यालय में गए और उनसे मुलाकात की. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस कार्यभार संभाला है. उनके शपथ के समय पर काफी हंगामा हुआ था. अब आज अचानक आज मुख्यमंत्री और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुलाकात बंगाल की राजनीति में बदलाव तो नहीं ला रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में चल रहे दलाल राज पर कार्रवाई का दिया आदेश
मुर्शिदाबाद में नदिया के तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या, इलाके में हड़कंप
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की मुर्शिदाबाद में बदमाशों ने हत्या कर दी. वह निजी काम से मुर्शिदाबाद गये थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उनका नाम मतिरुल शेख बताया गया है. वह नदिया जिले के करीमपुर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता थे. उन्हें नाजुक स्थिति में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया, जहों उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी नारायणपुर-2 क्षेत्र की पंचायत प्रधान है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव है. नदिया जिला तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेवार ठहराया है.
पश्चिम बंगाल में छोटी हिलसा को पकड़ने पर लगेगी रोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बताया राज्य में हिलसा मछली की संख्या बढ़ाने के लिए डायमंड हार्बर में हिलसा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र स्थापित किये गये हैं. इससे राज्य में हिलसा की संख्या बढ़ी है. हिलसा के मामले में हम आत्मनिर्भर बन गये हैं. अब हमें पड़ोसी देश बांग्लादेश से आयात करने की आवश्यकता नहीं.
ट्रेन के देरी से चलने को लेकर यात्रियों ने रेल लाइन अवरोध कर किया प्रदर्शन
बीरभूम जिले के मुरारई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह रेल लाइन अवरोध कर यात्रियों ने ट्रेनों के आवागमन को बाधित कर प्रदर्शन किया. इसके कारण रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ और रेल पुलिस उतारे गये. दैनिक यात्रियों का आरोप है कि प्रतिदिन लोकल ट्रेनों को लेट कर दिया जा रहा है. इस वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उच्चतम न्यायालय में शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच के आदेश पर रोक
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शिक्षक भर्ती मामले में अवैध नियक्तियों को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. अब इस मामले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है. यानी अब जांच सीबीआई नहीं करेगी. इसके अलावा अदालत ने कहा कि राज्य के स्कूल शिक्षा सचिव मनीष जैन को फिलहाल व्यक्तिगत रूप से उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होने की जरुरत नहीं है.
ईडी 1 दिसंबर तक अनुब्रत मंडल को दिल्ली नहीं ले जा सकती
वहीं दूसरी ओर अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अनुब्रत मंडल को 1 दिसंबर तक ईडी दिल्ली लेकर नहीं जा सकती है.
अनुब्रत मंडल को एक बार फिर 14 दिन की जेल हिरासत
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अनुब्रत मंडल को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है. अब 9 दिसबंर को अनुब्रत मंडल के मुद्दे पर अगली सुनवाई होगी.