22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: झारखंड में आज फिर से यूपीए विधायक दलों की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक आज शाम 4 बजे होगी. बैठक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर बुलाई गई है. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये

मेदिनीनगर : पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के चपरवार निवासी रवींद्र राम धोखाधड़ी का शिकार हो गया. डेढ़ करोड़ की लालच में रवींद्र ने एक लाख 58 हजार रुपये गंवा चुका है. भुक्तभोगी रवींद्र ने बताया कि ड्रीम एलेवन कंपनी द्वारा सट्टेबाजी में डेढ़ करोड़ रुपये कमाने का झांसा दिया गया था. कंपनी द्वारा बताया गया था कि करीब डेढ़ लाख रुपये इनवेस्ट करना पड़ेगा. वह भी किस्तों में राशि जमा करना है. रवींद्र को भी यह ऑफर अच्छा लगा. उसके पास जो रुपये थे. उसने कंपनी के खाते में किस्तवार डालना शुरू कर दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि छह नवंबर से नौ नवंबर के बीच 17 किस्तों में एक लाख 58 हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा किया. राशि जमा करने के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने भुक्तभोगी रवींद्र के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये राशि जमा किये जाने के प्रमाण स्वरूप स्क्रिन शॉट मोबाइल से लेकर भेज दिया. खुशी से गदगद रवींद्र ने जब अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करने का प्रयास किया तो उसका खाता हैक कर लिया गया. भुक्तभोगी ने बताया कि उसके साथ कंपनी ने धोखाधड़ी किया है. वह डेढ़ करोड़ के लालच में एक लाख से अधिक रुपये कर्ज लेकर कंपनी के खाते में जमा किया है. इस मामले में भुक्तभोगी रवींद्र ने साइबर थाना में आवेदन देकर पूरी मामले की जानकारी दी और कार्रवाई करने का आग्रह किया.


रामगढ़ के भुरकुंडा में हथियार दिखाकर सेल्समैन से 60 हजार रुपये की लूट

भुरकुंडा (रामगढ़) : सौंदा डी लेनिन चौक पानी टंकी के समीप दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दो सेल्समैन से करीब 60 हजार रुपये लूट लिया. घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है. घटना के संबंध में सेल्समैन चंदन कुमार ने भुरकुंडा थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़ित चंदन ने बताया कि वे पतरातू स्थित आयुष इंटरप्राइजेज के कर्मी हैं. भुरकुंडा और आसपास के बाजार में मालवाहक टेम्पो से परचून की सप्लाई करते हैं. शाम को भुरकुंडा बाजार से कलेक्शन के बाद सौंदा डी बाजार से कलेक्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी टेम्पो को रोक लिया और हथियार दिखाकर मारपीट करते हुए कलेक्शन का करीब 60 हजार रुपये लूट लिया. इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सेंट्रल सौंदा की ओर भाग निकले. टेम्पो में चंदन के साथ सेल्समैन अनूप गांगुली भी थे. इधर, घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान में जुट गयी है. थाना प्रभारी बलवंत दुबे ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की.

सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर UPA विधायकों की बैठक खत्म, कल फिर होगा जुटान

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार को UPA विधायकों की बैठक खत्म हो गयी. इस बैठक में 17 नवंबर, 2022 को ईडी के समक्ष सीएम श्री सोरेन के पेश होने से पहले विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक से बाहर निकलकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 17 नवंबर को लेकर इस बैठक में कोई रणनीति नहीं बनी है. ईडी के समक्ष पेश होने के मामले में मुख्यमंत्री को फैसला लेना है कि उन्हें जाना है या नहीं. कहा कि जिस तरह से विपक्ष वर्तमान सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश में लगी है, उसको लेकर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह 11 बजे यूपीए विधायक एक बार फिर जुटेंगे.

धनबाद के बाघमारा में दो बाइक की सीधी टक्कर, नाबालिग सहित पांच लोग घायल

धनबाद : बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा- चंद्रपुरा सड़क मार्ग पर पांडयेडीह जगदंबा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में नाबालिग सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में विस्थापित बड़ापांडेयडीह निवासी संजय रवानी के पुत्र हर्ष रवानी, शनिचर महतो के पुत्र शुभम महतो एवं संजय महतो के पुत्र राजा बाबू शामिल हैं. तीनों के सर पर गंभीर चोट लगी है. शुभम का जबढ़ा टूट गया है. वहीं, नाबालिग राजा बाबू के सर में गंभीर चोट लगी है. बताया गया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर से हरिणा बाजार जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दूसरे बाइक में सवार दो लोग सद्दाम मल्लिक एवं सन्नू मल्लिक भी घायल हो गया. जिसमें सद्दाम के सर पर गंभीर चोट लगी है. दोनों यूपी का रहने वाला बताया गया है. यहां भाड़े के मकान पर रह कर फेरी का काम करता हैं. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डुमरा रीजनल अस्पताल ले गये.

राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में आर्ची गुप्ता को मिला गोल्ड मेडल

Jharkhand Breaking News: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये
Jharkhand breaking news: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये 1

बलियापुर (धनबाद) : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी स्तर पर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, बोकारो में आयोजित इंटर कॉलेज एयर राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप में धनबाद के बलियापुर स्थित बीबीएम कॉलेज के बीए सेमेस्टर-दो की छात्रा आर्ची गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही ऑल इंडिया नेशनल गेम के लिए उसका चयन हो गया. धनबाद के नवाडीह स्थित श्रीराम कुंज निवासी नरेंद्र नारायण गुप्ता एवं मालती गुप्ता की पुत्री है अार्ची. उनकी इस सफलता पर उनके टीम मैनेजर और कोच प्रेम कुमार बाउरी, बीबीएम कॉलेज बलियापुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ पीसी मंडल, प्रोफेसर परिमल कुमार महतो, डॉ वीके यादव, बीपीओ पूजा वर्मा, प्रोफेसर एपी भंडारी, डब्लू महतो, पांचू महतो आदि ने बधाई दी है. वहीं, आर्ची गुप्ता की इस सफलता के लिए सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी पूर्व जिप सदस्य तारा देवी ने उन्हें सम्मानित भी किया.

मुंगेर से भटक कर धनबाद के बरवाअड्डा पहुंची एक बुजुर्ग महिला

Jharkhand Breaking News: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये
Jharkhand breaking news: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये 2

बरवाअड्डा (धनबाद) : बिहार के मुंगेर निवासी एक बुजुर्ग महिला धर्मशीला देवी भटककर धनबाद के बरवाअड्डा पहुंच गयी. बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए धर्मशीला को रहने एवं खाने की व्यवस्था की. फिर घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गयी. बुधवार को बुजुर्ग महिला के परिवार वाले बरवाअड्डा थाना पहुंचे और बुजुर्ग महिला को लेकर वापस दुमका लौट गये. इस मौके पर थानेदार सुमन कुमार, एसआई अनीस राज समेत महिला के परिजन मौजूद थे.

चतरा में 25 लाख के इनामी नक्सली के घर चला बुलडोजर, हुई कुर्की जब्ती

Jharkhand Breaking News: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये
Jharkhand breaking news: पलामू में डेढ़ करोड़ की लालच में युवक ने गंवाए डेढ़ लाख रुपये 3

प्रतापपुर (चतरा) : 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के घर बुधवार को पुलिस ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान घर में रखे सामान की कुर्की जब्ती की गयी. इसका नेतृत्व एसडीपीओ अविनाश कुमार ने किया. पुलिस ने पुरे दल बल के साथ इनामी नक्सी गौतम पासवान के घर पर बुलडोजर से घर का दरवाजा तोड़ दिया गया तथा घर में रखे खटिया, चौकी, टीबी, टेबल, कुर्सी, खिड़की समेत सभी सामान को जब्त कर थाना ले आयी. एसडीपीओ ने कहा कि अगर इनामी नक्सली गौतम पासवान सेरेंडर नहीं करता है, तो अन्य कांडो में फिर से संपत्ति को कुर्की किया जाएगा. इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई अखलेश यादव, सअनि निवास सिंह, रंजीत सिंह, रंजय सिंह समेत जवान शामिल थे.

पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भाजपा छोड़कर झामुमो में होंगे शामिल

रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के सामने पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा व उनके समर्थक जुट हुये है. विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होंगे. हेमंत सरकार लोकप्रिय सरकार है, वह विकास के बारे में और यहां के लोगों की हित के बारे में सोचते हैं. हेमंत सरकार के कार्य को देखकर खुश हैं और आप ही के साथ आकर के काम करेंगे और जनता की सेवा करेंगे. यह सारी बातें पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कही.

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर -9/A रोड के आवास संख्या 762 में आग लग गई. जब घर में आग लगी उस वक्त घर में कोई नहीं था. गृह स्वामी ताला बंद कर किसी काम से बाहर गए हुए थे. आवास में आग लगता देख पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी . सूचना पाकर घटनास्थल पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. आग तीसरे तल्ले पर लगी है. जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में समस्या हो रही है. गृह स्वामी संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि वह अपने निजी काम से घर में ताला लगाकर सिटी सेंटर सेक्टर 4 कुछ काम से गए थे. 10 से 15 मिनट बाद पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर में आग लग गई है. जिसके बाद वह पहुंचे और स्थानीय हरला थाना को सूचित किया. फायर विभाग के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया गया है. लगभग घर का सारा सामान चलकर राख हो गया.

जमशेदपुर में RTI कार्यकर्ता पर फायरिंग मामले में टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते हिरासत में

जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 4 रोड नंबर 5 निवासी आरटीआई कार्यकर्ता शंभू दास पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को हिरासत में ली है. पुलिस गुरमीत सिंह तोते से फायरिंग के मामले में पूछताछ कर रही है. तोते को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कई पदाधिकारी समेत सिख समाज के लोग बिरसा नगर थाना पहुंचे पुलिस गुरमीत सिंह तोते मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस ने फायरिंग मामले में बारीडीह निवासी रवि मराठा को गिरफ्तार की है .जानकारी के अनुसार रवि मराठा नहीं तोते के संबंध में पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने तोते को हिरासत में लिया है. फायरिंग मामले में नामजद आरोपी मंगल सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मंगल सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और गोली भी बरामद की है.

चांडिल डैम नौका विहार में घुसा जंगली हाथी

बुधवार की सुबह करीब 7 बजे झुंड से बिछड़ा एक टस्कर दंतैल जंगली हाथी चांडिल डैम पहुंच गया. दंतैल हाथी चांडिल डैम के बोराबिंदा जंगल से निकल कर डैम रोड- पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल होते हुए चांडिल डैम के नीचे स्वर्णरेखा नदी का पार किया. इसके बाद हाथी चांडिल डैम नौका विहार घुस गया. वहीं, नौका विहार के पार्किंग बैरियर को तोड़ दिया है. जंगली हाथी को देखकर नौका विहार में लोग इधर-उधर भागने लगे. हाथी नौका विहार के समीप जंगल में घुस गया है. चांडिल डैम के जंगल मे डेरा डाले हुए हैं. चांडिल डैम में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. वही पर्यटकों के सुरक्षा के लिए हाथी डैम क्षेत्र से भागना अत्यंत आवश्यक है. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है.

कमलदेव गिरि की हत्या के चौथे दिन बाद खुली चक्रधरपुर की दुकानें, शहर में यात्री वाहनों की चहल-पहल शुरू

हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव गिरि की शनिवार शाम हत्या के बाद से चक्रधरपुर शहर का रफ्तार थम गया था. दुकाने प्रतिष्ठान सभी बंद हो गया था. चारों और विरोध प्रदर्शन हो रहा था लेकिन बुधवार को पहले की तरह चक्रधरपुर शहर सामान्य हो गया है. बुधवार को दुकाने खुली तो लोगों की चहल-पहल शुरू हो गई है. हालांकि पूरा शहर अभी भी पुलिस के हवाले में है. चारों तरफ दंडाधिकारी समेत पुलिस के जवान तैनात हैं. शहर के 17 संवेदनशील जगहों पर 24 घंटे दंडाधिकारी, रैफ,जैप और झारखंड पुलिस के जवान तैनात हैं.

चक्रधरपुर में चप्पल और गर्म कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 10 छोटी मस्जिद के समीप चप्पल एवं गर्म कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे की है. आग की लपटे को देखकर पवन चौक में खड़ी वाटर कैनन की गाड़ी पहुंची. साथ में शहर के कई लोग भी घटनास्थल पहुंच गए. जिसके बाद लोगों की मदद से गोदाम में रखे सामग्रियों को बाहर निकाला गया. इस बीच कई सामग्रियां जलकर खाक हो गई. वही वाटर कैनन की गाड़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. बताया जाता है कि चप्पल गोदाम मोहम्मद मोइन एवं गरम कपड़ा का गोदाम मोहम्मद जावेद का है. इधर सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हासदा, सदर एसडीओ दिलीप खलखो समेत कई पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे.

मेडिकल काउंसेलिंग का सीट अलॉटमेंट लेटर कल होगा जारी

जेसीइसीइबी की ओर से राज्य स्तरीय दूसरे चरण की मेडिकल काउंसेलिंग जारी है. राज्य के 13 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स में शेष 429 सीट के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर 17 नवंबर की सुबह जारी होगा. दूसरे चरण की मेडिकल काउंसेलिंग में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 118 सीट, बीडीएस की 257 सीट और बीएचएमएस की 54 सीट शेष है. प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर उन विद्यार्थियों के लिए जारी होगा, जो द्वितीय राज्य स्तरीय मेधा सूची में शामिल हैं. आवेदक विद्यार्थी अपने लॉगइन से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे.

क्लैट के लिए 18 तक करें आवेदन

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2023 के लिए आवेदन की तिथि 18 नवंबर तक बढ़ा दी है. ऑफलाइन मोड पर परीक्षा 18 दिसंबर को विभिन्न केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम 04 बजे तक होगी. विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in से यूजी-एलएलबी व पीजी-एलएलएम के लिए आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी देश की 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन करा सकेंगे.

झारखंड की तीन लड़कियों ने नौकायन में जीता गोल्ड मेडल

झारखंड नेवी एनसीसी की लड़कियों की टीम ने ओड़िशा के आइएनएस चिल्का नेवी बेस में आयोजित ऑल इंडिया पवन नौकायन अभ्यास में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता. टीम में शामिल तीन लड़कियों ने झारखंड स्थापना दिवस पर गोल्ड जीत कर राज्य का मान बढ़ाया. तीनों ने पतरातू डैम में नौकायन का प्रशिक्षण लिया था. नेवी के कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट कमांडर शुभम अवस्थी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया था. बिहार और झारखंड एनसीसी निदेशालय की टीम का प्रतिनिधित्व अंजना खुशबू बेक (गोस्सनर कॉलेज), रत्ना मंडल (सेंट ऐनी इंटरमीडिएट कॉलेज) और महिंदर कौर (सेंट पॉल कॉलेज) ने किया.

रांची विवि में नामांकन प्रक्रिया शुरू

रांची विश्वविद्यालय के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (लोक प्रशासन) विषय में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. किसी भी विषय से स्नातक सफल विद्यार्थी आवेदन कर नामांकन ले सकते हैं. यह जानकारी विभाग के समन्वयक डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी ने दी.

आज यूपीए विधायक दलों की बैठक

झारखंड में आज फिर से यूपीए विधायक दलों की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक आज शाम 4 बजे होगी. बैठक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर बुलाई गई है. इसके अलावा बदली राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सत्ता पक्ष अलर्ट है. 17 नवंबर को मुख्यमंत्री से इडी पूछताछ करेगा. मुख्यमंत्री को इडी कार्यालय बुलाया गया है. सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को राजधानी या उसके आसपास ही रहने का कहा है. विधायकों से कहा गया है कि वे राज्य से बाहर न जायें और सूचना पर तुरंत राजधानी पहुंचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें