लाइव अपडेट
कटिहार में मनीष हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार
कटिहार में मनीष उर्फ कालू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटों में ही उद्भेदन कर लिया है. दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया गया है. भगवान चौक पर मंगलवार की रात को मोरी थी गोली.
बक्सर में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली
बक्सर में अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारी दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास हुई है. दोनों व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला में दो पक्षों के विवाद फायरिंग
छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग हुई. इस दौरान अजीत राय नाम का युवक जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बर्थडे पार्टी में साथ डांस करने से किया इनकार तो सिंगर और डांसर को मार दी गोली
बिहार के भोजपुर में मंगलवार की रात बीडीसी के बेटे के जन्मदिन पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्तकी भी पहुंची. वहां कुछ खास गाने पर डांस की डिमांड की गई और नर्तकी को वहां मौजूद लोगों ने अपने साथ डांस करने को कहा तो नर्तकी और गायक ने मना कर दिया. इसे लेकर विवाद हुआ और फिर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान नर्तकी और गायक को गोली लग गई.
रोहतास के कोचस में JDU के संगठनात्मक चुनाव में हंगामा
रोहतास के कोचस में JDU के संगठनात्मक चुनाव में हंगामा हो गया. बाद में, पर्यवेक्षक ने हंगामा के कारण चुनाव रोक दिया. कार्यकर्ताओं के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ.
राज्य के सभी विवि में समय पर हो परीक्षा: राज्यपाल
बिहार राजभवन में गवर्नर के साथ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक हुई. यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक सत्र और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. राज्यपाल ने ससमय परीक्षा लेने को लेकर सख्त निर्देश दिए.
छपरा में युवक की ईंट से कूच कर हत्या, रसूलपुर थाना क्षेत्र में वारदात
छपरा में युवक की ईंट से कूच कर हत्या. रसूलपुर थाना क्षेत्र में वारदात. दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर का रहने वाला था महंगू महतो.
बेगूसराय का कुख्यात मोनू कुमार की हजारीबाग में गोली मारकर हत्या
बेगूसराय का कुख्यात मोनू कुमार की हजारीबाग में गोली मारकर हत्या. रंगदारी, डबल मर्डर और लूट के मामले में था वांटेड. बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव का रहने वाला था अपराधी.
मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा BJP की बातों पर ध्यान नहीं देते
बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमलोग बीजेपी नेताओं की बातों पर कोई नोटिस नहीं लेते हैं, ये लोग केवल सत्ता के लिए परेशान हैं, बीजेपी वाले जनता से किए गए वायदों पर भी ध्यान नहीं देते हैं.
बेगूसराय के आईटीआई मैदान में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ उद्घाटन
बेगूसराय के आईटीआई मैदान में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का डीएम रोशन कुशवाहा ने उद्घाटन किया. मेले में खरीदारी करने वाले किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
बगहा के युवक की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या
बगहा के युवक की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान बलिस्टर चौधरी वार्ड नं-10 का निवासी के रुप में हुई है.
सीएम नीतीश कुमार ने 10459 पुलिसकर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र
सीएम नीतीश कुमार ने 10459 पुलिसकर्मियों को दिया नियुक्ति पत्र. पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम. DyCM तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी मंत्री बिजेंद्र यादव कार्यक्रम में रहे मौजूद.
कुढ़नी में उपचुनाव से पहले आभूषण दूकान से 50 लाख की चोरी
मुज़फ़्फ़रपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव से पहले एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक आभूषण दुकान से 50 लाख रुपए की चोरी कर ली गई है. चोर ने सरेआम दुकान का शटर ग्रिल काट अपने मंसूबों को अंजाम दिया है. इसके बाद से दुकानदार ने इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सुपौल में जमीनी विवाद को लेकर एसिड अटैक
सुपौल से एक दिल दहला देने वाला मामला निकल कर सामने आया है. यहां जमीनी विवाद को लेकर एक युवक पर एसिड फेंक दिया गया है. इसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया है. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, इसका इलाज जारी है.
नीतीश ने पुलिसकर्मियों को शराब न पिलाने की खिलाई शपथ
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. उनके साथ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. इस अवसर पर सीएम ने नवनियुक्ति पुलिसकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है. इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी कानून, महिलाओं को आरक्षण और विधि-व्यवस्था की चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्राइम करने वाले पर त्वरित कार्रवाई करें.